शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. voting of 2nd phase in assam and west bengal
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (19:11 IST)

Live Updates : शाम 6 बजे तक बंगाल में 80 प्रतिशत तो असम में 73 प्रतिशत वोटिंग

Live Updates : शाम 6 बजे तक बंगाल में 80 प्रतिशत तो असम में 73 प्रतिशत वोटिंग - voting of 2nd phase in assam and west bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल और असम में गुरुवार को दूसरे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। दोनों ही राज्यों में बंपर मतदान हुआ है।


06:47 PM, 1st Apr

पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाल जा रहे हैं। शाम 6 बजे तक बंगाल में 80.43 तो असम में 73.03 प्रतिशत वोट पड़े हैं। 

04:31 PM, 1st Apr

-ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली पर उठाए सवाल। कहा- आखिर मतदान के दिन ही नरेन्द्र मोदी रैली क्यों करते हैं। ममता ने कहा कि यह मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास है और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। 

04:25 PM, 1st Apr


04:07 PM, 1st Apr
-पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में विधानसभा की 30 सीटों पर शाम तीन बजे तक 71.07 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

03:51 PM, 1st Apr
-पश्चिम बंगाल में केशपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तन्मय घोष के वाहन को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
-अज्ञात लोगों के एक समूह ने घोष के वाहनों पर ईंट और लाठियों से हमला कर दिया और साथ ही मीडियाकर्मियों की कारों में तोड़फोड़ की।
-पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
-निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा है।
-EC ने प्रशासन से इस पर एक रिपोर्ट भी मांगी है।

03:12 PM, 1st Apr
-मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन पर शिकायत की कि नंदीग्राम में स्थानीय लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। ममता ने कहा- मेरी आपसे अपील है कि इस मामले को देखें। 
-बनर्जी ने कहा सुबह से अब तक चुनाव संबंधी 63 शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। हम अदालत जाएंगे क्योंकि चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा है। 

02:52 PM, 1st Apr
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट के लिए मतदान के दौरान रेयापाड़ा इलाके में अपने ‘वार रूम’ में रहने का फैसला किया।
-स्थानीय तृणमूल नेताओं ने आरोप लगाया कि कई मतदान केंद्रों में उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।
-नंदीग्राम सीट पर ममता और भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के बीच कड़ा मुकाबला है।

02:50 PM, 1st Apr
-पश्चिम बंगाल में पुलिस ने एक मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में आने के आरोप में एक स्थानीय भाजपा नेता को हिरासत में लिया है।
-भाजपा के दक्षिण मंडल सभापति मोहन सिंह ने दावा किया कि भगवा पार्टी की उम्मीदवार भारती घोष ने उन्हें वहां बुलाया था।
-पूर्व आईपीएस अधिकारी घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिंह की पिटाई की।
-उन्होंने कहा कि मैंने पीठासीन अधिकारी से शिकायत की कि हमारे पार्टी के एजेंटों को मतदान केंद्रों पर बैठने नहीं दिया जा रहा है। टीएमसी के कार्यकर्ता हमारे एजेंटों को धमका रहे हैं।
-अधिकारियों ने बताया कि इस बीच भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने उस समय सड़कों को अवरुद्ध कर दिया जब सिंह को नजदीक के पुलिस थाने ले जाया जा रहा था।

02:34 PM, 1st Apr
-पश्चिम बंगाल में पुलिस ने एक मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में आने के आरोप में एक स्थानीय भाजपा नेता को हिरासत में लिया है।
-भाजपा के दक्षिण मंडल सभापति मोहन सिंह ने दावा किया कि भगवा पार्टी की उम्मीदवार भारती घोष ने उन्हें वहां बुलाया था।
-पूर्व आईपीएस अधिकारी घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिंह की पिटाई की।
-उन्होंने कहा कि मैंने पीठासीन अधिकारी से शिकायत की कि हमारे पार्टी के एजेंटों को मतदान केंद्रों पर बैठने नहीं दिया जा रहा है। टीएमसी के कार्यकर्ता हमारे एजेंटों को धमका रहे हैं।
-अधिकारियों ने बताया कि इस बीच भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने उस समय सड़कों को अवरुद्ध कर दिया जब सिंह को नजदीक के पुलिस थाने ले जाया जा रहा था।

01:50 PM, 1st Apr
-असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 39 सीटों के लिए हो रहे मतदान के दौरान आज सुबह बड़ी संख्या में महिलाएं वोट डालने आईं और अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।
-एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली हैं, अभी इनकी सटीक संख्या की जानकारी नहीं है।
-अधिकतर स्थानों पर लोगों को मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करने समेत कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते देखा गया। सभी मतदान केंद्रों पर सेनिटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं और थर्मल स्कैनर से मतदाताओं के शारीरिक तापमान की जांच की जा रही है।

01:50 PM, 1st Apr
-नंदीग्राम में फांसी पर लटका पाया गया भाजपा कार्यकर्ता
-भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि 30 मार्च को भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में इलाके में प्रचार करने वाले सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती के रोडशो में भाग लेने के बाद से दुबे को तृणमूल कांग्रेस से धमकियां मिल रही थी जिससे वह तनाव में था।

11:58 AM, 1st Apr
-पश्चिम बंगाल चुनाव : दूसरे चरण में 30 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 37.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में कहा, असम के लोगों ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राजग को आशीर्वाद दिया है। 
-पूरा हिंदुस्तान जानता है कि यहां के नौजवानों में फुटबॉल बहुत लोकप्रिय है, उन्हीं की भाषा में कहूं तो कांग्रेस और उसके महाझूठ को फिर ‘रेड कार्ड’ दिखा दिया गया है।

10:09 AM, 1st Apr
-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अपील की कि पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में अधिक से अधिक लोग मतदान करें।
-शाह ने ट्वीट किया कि चुनाव प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी से दोनों राज्यों में शांति एवं खुशहाली सुनिश्चित होगी।
-उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। ऐसे में, मैं अपील करता हूं कि अधिक से अधिक लोग मतदान करें। आपका एक वोट निर्णायक बदलाव ला सकता है, इसलिए बाहर निकलें और एक सुरक्षित एवं खुशहाल बंगाल के लिए मतदान करें।

09:40 AM, 1st Apr
-पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक 13.14% लोगों ने मतदान किया।
-असम में पहले 2 घंटे में 10.51% लोगों ने डाले वोट।

08:55 AM, 1st Apr
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत बृहस्पतिवार को हो रहे मतदान में लोगों से भारी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत करने की अपील की।
-मोदी ने ट्वीट कर कहा, असम चुनाव में आज दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है। सभी योग्य मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत बनाएं।
-एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बंगाल के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।

08:48 AM, 1st Apr
-पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में स्थित सोनाचोरा में बमबारी की खबर।
-मोयरा के टीएमसी उम्मीदवार ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने धमकाने का आरोप लगाया।
-असम के सिलचर में EVM की खराबी के कारण मतदान केंद्र संख्या 146 पर अस्थायी रूप से मतदान रोका गया

08:33 AM, 1st Apr
-पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में नौ-नौ सीटों, बांकुड़ा में आठ और दक्षिण 24 परगना में चार सीटों पर कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मतदान चल रहा है।
-मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई। मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा।

08:10 AM, 1st Apr
-सुभेंदु अधिकारी ने डाला वोट, मतदान के बाद दिखाया विक्ट्री साइन।
-नंदीग्राम के 76 नंबर बूध में डाला वोट।
-ममता के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं सुभेंदु।

08:09 AM, 1st Apr
-पश्चिम बंगाल में मतदान के दिन भी हिंसा
-दक्षिण 24 परगना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला।
-पश्चिम मिदनापुर के केशपुर में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या।

07:47 AM, 1st Apr
-विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नंदीग्राम में मतदान केंद्र संख्या 110 के बाहर लगी मतदाताओं की कतार।
-बाइक से वोट डालने पहुंचे सुभेंदु अधिकारी।
-कहा-ममता बनर्जी की नंदीग्राम में कोई पकड़ नहीं। 100 से ज्यादा पोलिंग बूथ पर ममता के एजेंट नहीं।

07:36 AM, 1st Apr
-पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज 30 सीटों पर मतदान चल रहा है।
-इस चरण में 75 लाख मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

07:35 AM, 1st Apr
-निर्वाचन आयोग ने सभी 10,620 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है और केंद्रीय बलों की करीब 651 कंपनियों को तैनात किया गया है।
-उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जाएगा जिस दौरान महत्वपूर्ण स्थानों पर राज्य पुलिस के कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।
-केंद्रीय सशस्त्र पुलिसबल की 199 कंपनियां पूर्व मेदिनीपुर में, 210 कंपनियां पश्चिम मेदिनीपुर में, 170 कंपनियां दक्षिण 24 परगना में और 72 कंपनियां बांकुड़ा में तैनात की जाएंगी।

07:35 AM, 1st Apr
-इस चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी हैं।
-यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी एवं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं।

07:34 AM, 1st Apr
-तृणमूल कांग्रेस और भाजपा इस चरण की सभी 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि माकपा ने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें हैं।
-वहीं संजुक्त (संयुक्त) मोर्चा में शामिल कांग्रेस ने 13 सीटों पर और आईएसएफ ने दो सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं।
ये भी पढ़ें
डेटा की समझ और उसके नियंत्रण में छिपी हैं भविष्य की संभावनाएं