गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. खरगोन
Written By Naidunia
Last Modified: खरगोन , सोमवार, 2 अप्रैल 2012 (20:43 IST)

नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा का श्रीगणेश

नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा का श्रीगणेश -
आस्था और सौहार्द की प्रतीक 'माहिष्मति नर्मदा पंचक्रोशी यात्रा' सोमवार प्रातः माँ नर्मदा और भगवान राजराजेश्वर के पूजन के साथ प्रारंभ हुई। निमाड़, मालवा, बुंदेलखंड सहित समीपस्थ गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान के श्रद्घालु इसमें शामिल हुए।


उल्लेखनीय है यह यात्रा प्रतिवर्ष चैत्र मास की शुक्ल पक्ष एकादशी से चैत्र शुक्ल पूर्णिमा हनुमान जयंती तक आयोजित की जाती है। यात्रा का यह 28वाँ वर्ष है। पाँच दिनों में 70 किमी की दूरी तय करने वाली यह यात्रा महेश्वर से प्रारंभ होकर क्रमशः चोली, जलूद, कसरावद, ढालखेड़ा जलकोटि आदि स्थानों तक जाएगी। 6 अप्रैल को महेश्वर में समापन होगा। यात्रा में शामिल होने के लिए दूरस्थ अंचलों के श्रद्घालुओं के आने का सिलसिला सोमवार भी जारी रहा। केशरिया ध्वज थामे यात्रा समिति के संयोजक पीके गुप्ता, जितेन्द्र नेगी, डॉ. रमेश वैद्य, रामेश्वर सराफ आदि यात्रा को गौशाला तक पहुँचाने गए। इस वर्ष एक तिथि का लोप होने से यह यात्रा 2 अप्रैल दशमी को प्रारंभ हुई।