शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals

सुपर हीरो से मैनेजमेंट गुस्र् तक

रायपुर| Naidunia| Last Modified शुक्रवार, 6 अप्रैल 2012 (00:57 IST)
कोई इन्हें देवता के रूप में पूजता है, तो कोई बेहतर प्रबंधक मानता है। किसी ने इन्हें सुपर हीरो की संज्ञा दी है, कोई इन्हें संकट मोचन के नाम से जानता है। हम बात कर रहे हैं हनुमानजी की। भक्तों के कारण या गुण भले ही अलग-अलग हों, लेकिन हर दिल में आज भी वे एक महान भक्त और श्रेष्ठ गुस्र् बने हुए हैं। ये ऐसे देवता हैं, जो छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक हर किसी के मन में स्थान बनाए हुए हैं। बच्चों की बात की जाए तो हनुमान जी उनके अब तक के सबसे फेवरेट सुपर हीरो की फेहरिस्त में सबसे ऊपर हैं।


प्रेरणास्पद गुणों की भरमार

हर काम में निपुण, सही प्लानिंग, दूरदर्शिता, नीति कुशलता, हर हाल में मस्त रहना जैसी और भी कई खासियत रखने वाले हनुमानजी को युवाओं ने एक बेहतर प्रबंधक के रूप में स्वीकार किया है। हनुमानजी के प्रबंधन पर कई पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं। इतना ही नहीं, उनकी सहज विनम्रता, लीडरशिप और सबको साथ लेकर चलने की क्षमता आज भी दूसरों के लिए एक मिसाल है। यह कहना है एक निजी कंपनी में कार्यरत और हनुमान भक्त कौशलेन्द्र झा का। वे कहते हैं कि कठिनाइयों में भी उन्होंने निर्भयता और साहसपूर्ण अपने साथियों का सहायक बनकर लक्ष्य हासिल किया। उनका एक सबसे खास गुण यह कि वे सबकी सलाह सुनते और आवश्यकतानुसार उस पर अमल करते थे। जबकि आज के समय में कोई भी व्यक्ति दूसरों की कही हुई बातों को सुनने के बजाय अपनी बातों को ज्यादा तवज्जो देता है। हनुमानजी की बातों को अगर कोई अमल करे तो वह हर कठिनाइयों का सामना कर सकता है।


हर तरफ हनुमानजी

बच्चों के प्यारे हनुमान अब एनिमिटेड फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि अब उन्हें आप अपने मोबाइल फोन पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा कई तरह की एसेसरीज में भी हनुमान जी के एनिमेटेड फोटो शमिल हैं। स्टेशनरी वर्ल्ड के संचालक संजय जैन बताते हैं कि बच्चों को एनिमेटेड हनुमान की पिक्चर वाली चीजें बहुत पसंद आती हैं। स्कूल बैग, कंपास बॉक्स, टिफिन, बॉटल, पेंसिल, कॉपी, रबर सहित अन्य कई स्टेशनी सामान में हनुमान जी की तस्वीर बच्चों को काफी पसंद आती है। इसके अलावा कार्टून पर आधारित हनुमान के सीरियल भी आए हैं, जिनमें हनुमान की कहानियों के जरिए बच्चों को सही राह दिखाई जा रही है। इन फिल्म और कार्टून सीरियल के बाद हनुमान मोबाइल फोन के गेम में भी आ रहे हैं। हनुमान पर आधारित मोबाइल गेम बनाए गए हैं, जिनमें वे कठिनाइयों से निकलकर अपना लक्ष्य हासिल करते हैं।


युवाओं के भी चहेते

एनिमेशन की दुनिया में जहॉं हनुमानजी के ओज और जोशपूर्ण व्यक्तित्व को बयांॅ किया है, वहीं हमारे धार्मिक ग्रंथ में उन्हें सबसे बड़ा राम भक्त और प्रबंधक गुस्र् की भी संज्ञा दी है। उनका प्रभावी व्यक्तित्व आज सभी को उनके करीब लाता है। राम भक्त हनुमान एक कुशल प्रबंधक भी थे। यही कारण है कि आज वे युवाओं के बीच भी श्रेष्ठ गुस्र् माने जाते हैं। मैनजमेंट गुस्र् विवेक चौधरी बताते हैं कि रामचरित मानस में ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें साबित होता है कि महाबली हनुमान में मैनजमेंट की जबरदस्त क्षमता थी। उत्तरकांड में भगवान श्रीराम ने हनुमान को वीर और पराक्रमी माना है। अपनी बुद्घिमत्ता से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था।


नाम की महिमा

इंद्र द्वारा वज्र के प्रहार से उनकी हनु टूट जाने के कारण ही उन्हें हनुमान कहा जाता है। प्रहार से मूर्छित हनुमान को पुनः सचेत कर सभी देवताओं ने उनको अपने-अपने दिव्य अस्त्र-शस्त्र दिए, जिसके कारण नाम महावीर हुआ। हनुमानजी को बजरंगबली, केसरी नंदन, अंजनीपुत्र, पवनपुत्र, अतुलित बलधामा आदि नामों से जाना जाता है।


इन गुणों से बने सबके चहेते

0 हर काम में निपुण

0 सही प्लानिंग

0 वचनबद्घता

0 नीति कुशल

0 नेतृत्व

0 दुश्मन पर नजर

0 नैतिक साहस

0 हर हाल में मस्त रहना
और भी पढ़ें : 0 बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के हनुमान आदर्श गुस्र्