शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. no homework policy texas teacher students spend time
Written By

#webviral नो होमवर्क पॉलिसी : 'बच्चे परिवार के साथ खाएं, पढ़ें, बाहर खेल सकें'

#webviral नो होमवर्क पॉलिसी : 'बच्चे परिवार के साथ खाएं, पढ़ें, बाहर खेल सकें' - no homework policy texas teacher students spend time
नो होमवर्क? कोई दिक्कत नहीं! ऐसा कहने वाले टीचर की कल्पना ही नामुमकिन है परंतु टेक्सस की एक टीचर ने इस तरह का सुझाव दिया और अपने छात्रों के साथ लागू भी किया। उनकी इस पहल को सबसे पहले बच्चों के पैरेंट्स ने सराहा उसके बाद सोशल मीडिया पर मच गई धूम। इस टीचर का लेटर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 


 
 
ब्रेंडी यंग, टेक्सस के गोडले एलीमेंट्री स्कूल की सेकंड ग्रेड टीचर, ने लिखा कि गर्मियों में काफी रिसर्च के बाद उन्होंने फैसला किया है कि छात्रों को कोई भी होमवर्क नहीं दिया जाएगा। सिर्फ वह काम जो स्कूल के दौरान पूरा न हो पाया हो ही छात्रों को पूरा करना होगा। 
 
उनके मुताबिक, उनके रिसर्च में यह साबित नहीं हुआ कि होमवर्क छात्रों की पर्फोर्मेंस सुधारता है। यह बात लिखा हुआ एक लेटर यंग ने अपने छात्रों के पैरेंट्स को दिया। उन्होंने पैरेंट्स को कहा कि आप अपने बच्चे के साथ शाम को ऐसी गतिविधियां करें जो बच्चों की सफलता से जुडी हुई हों। 
 
समांथा गैलेगर, जिनकी 7-साल की बेटी यंग की छात्र है, ने इस लेटर को फेसबुक पर डाल दिया। जिसके बाद से यह 70,000 से अधिक शेयर हो चुका है। 
ये भी पढ़ें
खौफनाक! 8 साल की बच्ची 8 बार बिकी और 100 बार रेप हुआ