बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Muslims thrashed Naga sadhu in dehradun, viral video fake
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 सितम्बर 2018 (16:21 IST)

क्या मुस्लिम युवकों ने नागा साधु को पीटा, जानिए VIRAL हो रहे VIDEO का सच

क्या मुस्लिम युवकों ने नागा साधु को पीटा, जानिए VIRAL हो रहे VIDEO का सच - Muslims thrashed Naga sadhu in dehradun, viral video fake
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे मैसेजेस वायरल होते रहते हैं, जिनके जरिये समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की जाती है। इन दिनों एक नया शिगूफा छोड़ा गया है कि एक नागा साधु को मुस्लिम युवक पीट रहे हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है, जिसमें नागा साधु की तरह दिख रहे एक आदमी को कुछ लोग लाठी-डंडे से पीट रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ कैप्शन लिखा हुआ है- ‘देहरादून में एक मुसलमान लड़का नागा साधु को बुरी तरह पीट रहा है, जब लोगों ने आपत्ति की तो वो पुलिस से बचने के लिए अपनी बहन से जान बूझ कर छेड़खानी का आरोप लगवा रहा है।’

क्या है इस वायरल वीडियो का सच..

जब हमने इस वायरल वीडियो की पड़ताल की, तो पता चला कि सच तो कुछ और ही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद देहरादून के एसएसपी ने खुद ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति जिसे नागा साधु बताते हुए कुछ लोगों द्वारा पीटने का एक वीडियो वाइरल किया जा रहा है। उक्त संबंध में ज्ञात हो कि उक्त व्यक्ति एक बहुरूपिया है, जिसके विरुद्ध नशे की हालत में छेड़छाड़ की एक घटना में संलिप्त होने की शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही की गई है।



एसएसपी ने अपने अगले ट्वीट में बताया कि पिटाई खाने वाले शख्स का नाम सुशील नाथ है। वो हरियाणा के यमुनानगर का निवासी है। वो पेशे से सपेरा है। सुशील नशे का आदी है और वेश बदलकर भीख मांगता है। उसपर आरोप है कि 24 अगस्त को उसने पटेलनगर में एक महिला से छेड़छाड़ की। इसके बाद महिला के भाई ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। फिर पुलिस के हवाले कर दिया।



हमारी पड़ताल में मुस्लिम युवकों द्वारा नागा साधु को पीटने का दावा करने वाला यह वीडियो झूठा साबित हुआ।
ये भी पढ़ें
शिवराज का बड़ा हमला, कहा- मेरे खून की प्यासी है कांग्रेस