गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. वास्तु-फेंगशुई
  6. फेंगशुई के सरल सुझाव, खास आपके लिए
Written By WD

फेंगशुई के सरल सुझाव, खास आपके लिए

Feng Shui simple tips | फेंगशुई के सरल सुझाव, खास आपके लिए
फेंगशुई के छोटे-छोटे टिप्स से आप जीवन की विषमताओं से स्वयं को बचा सकते हैं। पेश है कुछ बेहद सरल सुझाव आपके लिए....

आगे पढ़े सरल सुझाव


FILE


कहां रखें फ्रिज

* यदि आप अपने परिवार में सुदृढ़ संबंध और संपन्नता चाहते हैं तो फ्रिज को पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। यदि आप शांति चाहते हैं तो फ्रिज को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें।

फ्रिज को दक्षिण दिशा में रखने से सदा बचें, क्योंकि दक्षिण दिशा अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करती है। इससे विरोधाभासी स्‍थि‍ति उत्पन्न हो जाती है।

FILE


कैलेंडर यहां नहीं लगाएं

* दरवाजे के ऊपर कैलेंडर न लगाएं, क्योंकि यह घर के सदस्यों की दीर्घायु के लिए बुरा होता है।



FILE


कैसे पकड़ें नोट

* भूलकर भी दो अंगुलियों से पकड़ा नोट नहीं लेना चाहिए। पैसों का लेन-देन सदैव पांचों उंगलियों से ही स्वीकार करना चाहिए।


FILE


कैसे पहचानें मकान की अनुकूलता

* यदि कोई नया मकान अथवा फ्लैट खरीदना हो तो एक नवजात कन्या को वहां ले जाएं। यदि कन्या रोना आरंभ कर दें तो वह भवन निवास के अनुकूल नहीं है और यदि वह मुस्कुराती रहे तो वह भवन निवास के योग्य है।

FILE


चाकू यहां न रखें

* धातु काष्ठ को काट (नष्ट कर) डालती है और दक्षिण-पूर्व दिशा का तत्व काष्ठ है, इस कारण घर में इस क्षेत्र में चाकू या कैंची जैसी धारदार वस्तु रखना इस क्षेत्र की ऊर्जा के लिए हानिकारक है।

* जीवन की उन्नति के लिए इन फेंगशुई तकनीक को अपनाकर अवश्य देखिए।