शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. वेलेंटाइन डे
  4. 8 Special Gift For Valentine
Written By प्रीति सोनी

अपने वेलेंटाइन को दीजिए 8 खास उपहार

अपने वेलेंटाइन को दीजिए 8 खास उपहार - 8 Special Gift For Valentine
प्यार, इश्क और मोहब्बत जैसे शब्दों को महसूस करने और कराने का सबसे खास दिन है वेलेंटाइन डे, जि‍से आप अपने प्यार के साथ सेलिब्रेट करते हैं। मन में छुपे इस प्यार को जाहिर करने का एक बेहतरीन तरीका है उपहार देना।

कभी-कभी साथी को दिया गया उपहार आपके दिल की हर बात को जाहिर कर देता है, और आपके बीच महकते प्रेम के इस बंधन को मीठा स्वाद भी दे जाता है। तो इस वेलेंटाइन आप क्या उपहार दे रहे हैं, यह अब तक तय नहीं किया है, तो हम कर देते हैं आपकी मदद -
 
1 प्यार को जताने के लिए जरूरी नहीं है कि आप अपने साथी को कोई बड़ा या महंगा तोहफा ही दें। कई बार छोटे-छोटे उपहार भी मन की गहराई तक असर डालते हैं। अगर आपके साथी के लि‍ए भी तोहफे से ज्यादा आप मायने रखते हैं, तो उसे प्यार से जुड़ा कोई अहम वादा कीजिए। देखि‍एगा, आपके साथी के लिए यह वेलेंटाइन डे बेहद खास होगा। 
2 वेलेंटाइन डे सेलि‍ब्रेशन के लिए क्यों न कोई खास ड्रेस बनवाकर साथी को गिफ्ट कि‍या जाए जिसमें डि‍जाइन और टाइप आपके अनुसार होगा। उसके लिए यह ड्रेस स्पेशल होगी और साथी उसे हमेशा खास तवज्जो देगा।

3 अगर आप उसे दिल से कोई खास तोहफा देकर अपना भरपूर प्यार देना चाहते हैं, तो अपने हाथों से कोई चीज बनाएं या फिर किसी डायरी में अपने मन की ढेर सारी बातें दिखकर उन्हें दें। इसके अलावा आप अपनी भावनाएं व्यक्त करने वाली शायरी भी दे सकते हैं। इसके लिए आपका साथी रोमांचित होगा।

 
4 आप चाहें तो अपने साथी की पसंदीदा तस्वीर की पेंटिंग या स्केचिंग भी बनवा सकते हैं। यह जीवनभर के लिए एक यादगार तोहफा होगा और जब कोई साथी से इस पेंटिंग के बारे में पूछेगा तो उसे आपकी याद जरूर आएगी।
5 आप चाहें तो अपने और साथी के लिए चेन या रिंग का सेट बनवा सकते हैं, जिसमें आपके और साथी के नाम से मिलता जुलता कोई वर्ड हो। इसके अलावा दोनों के लिए एक जैसा कोई डिजाइन भी खरीद सकते हैं।

6 आप चाहें तो कोई टी शर्ट या कुर्ते पर फोटो प्रिंट करवाकर भी दे सकते हैं, या फिर अपने प्यार को जाहिर करने वाला कोई मैसेज प्रिंट करवाकर टी शर्ट, तकिया, मग, सीनरी, पेन, क्यूब आदि दे सकते हैं।

7 आप चाहें तो अपने खास के नाम का टैटू बनवा सकते हैं। बेशक यह तोहफा आपके साथी को बेहद खुशी देगा और इससे बेहतर तोहफा उनके लिए और कुछ नहीं हो सकता। 

8 अगर अापका प्यार अब भी अभि‍व्यक्त न हो पा रहा हो, तो आप एक साथ बहुत सी चीजों को खूबसूरत पैकिंग में दे सकते हैं। इसमें टेडी बियर, कोई ड्रेस, ढेर सारी चॉकलेट्स, गुलाब के फूल, कार्ड, एक रिंग, और आप दोनों की तस्वीर हो सकती है।