गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Uttar Pradesh assembly election 2017
Written By

अखिलेश का निजी पत्र स्वयंसेवक पहुंचा रहे हैं घर-घर...

अखिलेश का निजी पत्र स्वयंसेवक पहुंचा रहे हैं घर-घर... - Uttar Pradesh assembly election 2017
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के बाकी बचे चरणों के चुनाव प्रचार में बड़ी पार्टियों के नेताओं की व्यस्तताओं के बीच सपा-कांग्रेस गठबंधन के स्वयंसेवकों की एक टीम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का निजी पत्र वोटरों के पास पहुंचा रही है। वोटरों से व्यक्तिगत संपर्क कायम करने की कवायद में सपा-कांग्रेस गठबंधन के स्वयंसेवक चुनाव सामग्री लेकर घर-घर पहुंच रहे हैं।
 
बताया जाता है कि व्यक्तिगत पत्र पहुंचाने के पीछे कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की टीम का दिमाग है। हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 70 से 100 स्वयंसेवक पत्र के रूप में अखिलेश यादव का संदेश पहुंचा रहे हैं। हर रोज 5 लाख घरों तक ये पत्र पहुंचाए जाते हैं।
 
स्वयंसेवकों के पास गठबंधन की 10 प्राथमिकताओं का कागज भी है जिसे 'प्रगति के दस कदम' नाम दिया गया है और अखिलेश-राहुल गांधी की फोटो के साथ 'यूपी को ये साथ पसंद है' नारा लिखा है। साथ ही एक पॉकेट कैलेंडर भी है। स्वयंसेवक सफेद रंग की टी-शर्ट पहनते हैं, जिन पर लिखा है 'फिर से अखिलेश' और 'यूपी को ये साथ पसंद है'। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उप्र में सरकार बनाने की चाबी रहेगी मेरे पास : रालोद