गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. UP Assembly Election 2017 Mahima Choudhary, actress,
Written By अवनीश कुमार

नामांकन कार्यालय में महिमा चौधरी को देखकर चौंके लोग

नामांकन कार्यालय में महिमा चौधरी को देखकर चौंके लोग - UP Assembly Election 2017 Mahima Choudhary, actress,
कानपुर। अरे देखो-देखो महिमा चौधरी, अरे देखो-देखो हीरोइन महिमा... ऐसी ही कुछ आवाजें कानपुर देहात के माती जिला मुख्यालय में नामांकन के दौरान गूंजने लगीं। जैसे ही अपने बीच मशहूर अभिनेत्री महिमा को लोगों ने देखा तो उनके कानपुर देहात के माती मुख्यालय में होने की खबर आग की तरह फैल गई और उन्हें देखने के लिए लोगों का तांता लग गया।
यह वाकया उस वक्त का है जब एक निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन पर्चा दाखिल कराने उनके साथ खुद महिमा चौधरी कानपुर देहात के जिला मुख्यालय पहुंचीं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस व सपा का गठबंधन होने के चलते कांग्रेस के कानपुर देहात की सिकंदरा, भोगनीपुर, अकबरपुर व रसूलाबाद की सभी सीटें सपा के खाते में चली गईं, जिसके चलते सालों से क्षेत्र में मेहनत कर रहे संभावित कांग्रेसी उम्मीदवारों में निराशा छा गई और अब उनमें से कुछ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। 
 
इनमें सिकंदरा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रभाकर पांडे भी ताल ठोक रहे हैं। प्रभाकर के जनसमर्थन के लिए महशूर अभिनेत्री महिमा चौधरी नामांकन करने पहुंचीं। महिमा चौधरी जैसे ही बाहर आईं तो उन्हें देखने के लिए लोगों का तांता लग गया, लेकिन भीड़ को संभालते हुए पुलिस उन्हें कानपुर देहात के एसपी ऑफिस ले गई, जहां महिमा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रभाकर पांडे मेरे अच्छे मित्रों में हैं, इसलिए मैं उनका नामांकन साथ में करवाने आई थी और उनके समर्थन में आगे आती भी रहूंगी।
 
महिमा ने कहा कि आपके माध्यम से जनता से अपील करती हूं कि प्रभाकर पांडे को अपना समर्थन देकर विजयी बनाएं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी प्रभाकर पांडे ने बताया कि कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए महिमा हमारा साथ देने आई हैं। आगे भी चुनाव प्रचार में हमारा साथ देंगी। इस दौरान लोगों ने अपने पास अभिनेत्री को पाकर जमकर सेल्फी ली। चुनावी माहौल को देखते हुए महिमा ने भी किसी तरह का विरोध नहीं किया।