शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Modi on donkey in Baharaich
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (15:13 IST)

मैं तो गधों से भी प्रेरणा लेता हूं: मोदी

मैं तो गधों से भी प्रेरणा लेता हूं: मोदी - Modi on donkey in Baharaich
बहराइच। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि मैं तो गधे से भी प्रेरणा लेता हूं।
 
आलोचनाओं को ही हथियार बनाने में माहिर मोदी ने विजय शंखनाद रैली को सम्बोधित करते हुए कहा, 'मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं और देश के लिए गधे की तरह काम करता हूं। सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं। गधा वफादार होता है। उसे जो काम दिया जाता है वह पूरा करता है।'
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि संप्रग सरकार ने गुजरात के गधों के ऊपर डाक टिकट जारी किया था। वहां के गधों में भी खूबियां हैं।
 
गौरतलब है कि यादव ने हाल ही में एक चुनावी सभा में फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन को गुजरात के गधों के लिए प्रचार नहीं करने की नसीहत दी थी। गुजरात पर्यटन विभाग की ओर से गधों को लेकर विज्ञापन जारी किए गए हैं। विज्ञापन के जरिये पर्यटकों को लुभाने की कोशिश की जा रही है।
 
मुख्यमंत्री ने व्यंग्य करते हुए सभा में कहा था, 'बच्चन जी को गुजरात के गधों का प्रचार नहीं करना चाहिए।' उनका यह बयान काफी चर्चा में रहा था। (वार्ता)