ऑस्ट्रेलिया ने पर्यटन वीजा नियमों में ढील दी
ऑस्ट्रेलिया में आ बसे भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने नागरिकों व स्थायी निवासियों के माता-पिता के लिए पर्यटन वीजा नियमों में ढील दे दी, ताकि वे लंबे समय तक अपने परिजनों के साथ यहां ठहर सकें।वीजा नियमों में बदलाव की घोषणा करते हुए आव्रजन व नागरिकता मामलों के मंत्री क्रिस बोवेन ने कहा, ‘मुझे पता है कि कई लोग बेसब्री के साथ अपने मां-बाप के लिए वीजा हासिल करने के लिए में लाइन में लगे रहते हैं, इसलिए हम नियमों को उदार कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘सरकार ऐसे पात्र आवेदकों को जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बाहर पैरेंट वीजा के लिए आवेदन किया है, पांच साल का वीजा देगी जिसमें प्रत्येक बार ऑस्ट्रेलिया आकर वे 12 महीने ठहर सकेंगे।’ उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक प्रवेश पर 12 महीने ठहरने की सुविधा के साथ तीन साल तक के पर्यटन वीजा पर भी विचार करेगी। यह वीजा ऐसे लोगों के लिए होगा जो पैरेंट वीजा की कतार में नहीं हैं। वीजा नियमों में बदलाव इस साल के अंत तक प्रभावी होने की संभावना है। (भाषा)