बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Zee TV, Tumhi Ho Bandhi Sakha Tumhi
Written By

तुम्ही हो बंधु सखा तुम्हीं : जी का नया शो

तुम्ही हो बंधु सखा तुम्हीं : जी का नया शो - Zee TV, Tumhi Ho Bandhi Sakha Tumhi
आगरा का पेठावाला परिवार इस बात की मिसाल है कि परिवार के सदस्य आपस में दोस्त हो सकते हैं। इस परिवार में एक ही छत के नीचे कई पीढ़ियां बसती हैं। यह फिल्मी परिवार नहीं है जिसमें कोई किरदार एकदम अच्छा है तो कोई बहुत बुरा। ये हमारे जैसे किरदार हैं। एक साथ हंसते हैं और सुख-दु:ख में एक-दूसरे का साथ देते हैं। यह परिवार पेठे का व्यवसाय करता है। यह परिवार नजर आएगा जी टीवी के नए शो 'तुम ही हो बंधु सखा तुम्हीं' में। 11 मई से यह शो सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे से देखा जा सकेगा। 
जी टीवी के बिजनेस हेड प्रदीप हेजमाडी बताते हैं 'एकल कलाकारों वाले शोज़ के इस दौर में जहां दर्शकों को हीरो और हीरोइनों का सफर दिखाया जाता है, वहीं यह एक ऐसा शो है जिसमें एक परिवार हीरो है। एक समय था जब भारत में एक ही छत के नीचे मिलकर रहना जिंदगी जीने का तरीका था, लेकिन आज इसमें समझौता, स्पेस और प्रायवेसी जैसे सवाल खड़े हो गए हैं। यदि हम अपने परिवार में ही दोस्त ढूंढना सीख ले तो ऐसे सवालों की जरूरत ही नहीं होगी। बीते कुछ वर्षों में सोशल नेटवर्क ने लोगों को ऐसे दोस्तों से मिलवाया जो परिवार नहीं है, लेकिन इस प्रक्रिया में लोग अपने परिवार से जुड़ना ही भूल गए। यह  शो बताता है कि आप अपने परिवार के हर सदस्य के साथ एक खास रिश्ता बना सकते हैं।' 
शो के प्रोड्यूसर शशि मित्तल कहते हैं 'पेठावाला परिवार एक पारंपरिक संयुक्त परिवार का आधुनिक स्वरूप प्रस्तुत करता है, जिसके सदस्यों का मानना है कि एक परिवार से पहले एक-दूसरे के दोस्त हैं- दोस्त भी हम, परिवार भी हम, हर मौसम में साथ हैं हम। इस अतिव्यस्त दुनिया में जब एक परिवार आपका दोस्त बन जाए तो फिर आप इससे ज्यादा और क्या चाहेंगे।'