शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Annu Kapoor, Forty Plus, 40 Plus, Doordarshan
Written By

40 पार लोगों की कहानी है अन्नू कपूर का धारावाहिक '40 प्लस'

40 पार लोगों की कहानी है अन्नू कपूर का धारावाहिक '40 प्लस' - Annu Kapoor, Forty Plus, 40 Plus, Doordarshan
आजकल हर चैनल पर हास्य कार्यक्रमों की भरमार है और दर्शक भी इन्हें पसंद कर रहे हैं। ऐसे ही एक नए हास्य धारावाहिक '40 प्लस' का प्रसारण 31 अगस्त से रात 8 बजे दूरदर्शन पर शुरू होने जा रहा है। यह धारावाहिक अन्य प्रसारित हो रहे हास्य कार्यक्रमों से अलग है।
 
अन्नू कपूर द्वारा निर्मित इस धारावाहिक की कहानी है 40 आयु के पार उन लोगों की, जिनकी गिनती न तो युवाओं में आती है और न ही बुजुर्गो में। जो परिवार चलाते हैं, लेकिन फिर भी कई बार सबके साथ रहते हुए भी अकेलापन महसूस करते हैं। अधेड़ उम्र के 40 पार लोगों के कुछ अपने शौक, इच्छाएं, महत्वकांक्षाएं, समस्याएं होती हैं।
 
इस उम्र के लोगों को अपने लिए कुछ ऐसा वक्त चाहिए जो कि सिर्फ और सिर्फ उनका हो। जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ वक्त बिता सकें। अपनी मर्जी से वो सब कुछ कर सकें जो वो करना चाहते हैं। जहाँ उन पर कोई भी अपनी मर्जी न चला सकें।  
धारावाहिक "40 प्लस" की कहानी में भी चार दोस्त हैं- डॉ. कुलकर्णी, हरिओम जोशी, सुरजीत ढिल्लो और मिस्टर जिंदल। इन सभी के अपने-अपने परिवार हैं, लेकिन फिर भी कुछ न कुछ इनके जीवन में कमी है। कैसे ये चारों दोस्त अपने परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने जीवन की समस्याओं से जूझते हुए भी हंसने के लिए कुछ पल चुरा लेते हैं, यह रोचक तरीके से दिखाया गया है।  
 
अन्नू कपूर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड प्रजेंट्स इस धारावाहिक को निर्देशित किया है निर्देशक राजेश गुप्ता ने। इस धारावाहिक में अभिनय करने वाले प्रमुख कलाकार हैं बेंजामिन गिलानी, कैलाश कौशिक, रूपेश पटोले, जस्सी कपूर, प्रीतिका, भाग्य श्री, स्वाति कौशिक।