गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. आलेख
  4. Jhalak Dikhhla Jaa, Mouni Roy, Shakti Mohan, Aashish Sharma
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (15:35 IST)

झलक दिखला जा 7 : कौन बनेगा विजेता?

झलक दिखला जा 7 : कौन बनेगा विजेता? - Jhalak Dikhhla Jaa, Mouni Roy, Shakti Mohan, Aashish Sharma
झलक दिखला जा सीजन 7 के विजेता का नाम इस शनिवार की रात को मालूम हो जाएगा। फाइनल में शक्ति मोहन, आशीष शर्मा, करण टेकर और मौली राय पहुंचे हैं। इनमें से तीन नॉन डांसर हैं जबकि शक्ति प्रशिक्षण प्राप्त नृत्यांगना हैं। अच्छी बात यह है कि ये चारों फाइनल में पहुंचने की योग्यता रखते हैं और अंतिम दौर तक पहुंचे हैं। 
 
दावेदार नंबर एक : शक्ति मोहन 
झलक दिखला जा में इस सीजन के प्रदर्शन को देखा जाए तो शक्ति मोहन का दावा सबसे मजबूत नजर आता है। कोरियोग्राफर तुषार के साथ उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। डांस का हर फॉर्म उन्होंने दिखाया। सिर्फ नृत्य की कसौटी पर परखा जाए तो वे ही ट्रॉफी की हकदार हैं। हालांकि ट्रॉफी जीतने की ललक उनमें नहीं है। वे कई बार कह चुकी हैं कि झलक दिखला जा में भाग लेकर ही उनका विजेता बनने का सपना पूरा हो गया। झलक दिखला जा में अक्सर नॉन डांसर ही विजेता बनते हैं और यह इतिहास शक्ति के दावे को कमजोर करता है। 
सभी फोटो : ट्वीटर

दावेदार नंबर दो : मौनी रॉय
नॉन डांसर की बात की जाए तो मौनी रॉय का दावा सबसे मजबूत है। मौनी ने अपने कोरियोग्राफर पुनीत के साथ अपने डांस में कहानी को भी जोड़ा इससे वे लोगों को ज्यादा प्रभावित करने में सफल रही। डांसिंग शू और इम्युनिटी बॉल जीतने में भी वे कामयाब रही। उन्हें हमेशा भरपूर वोट मिले और कई लोगों का मानना है कि मौनी ही इस बार की विजेता हैं। 

दावेदार नंबर तीन : आशीष शर्मा
आशीष शर्मा डांस के बारे में इस शो के पहले ज्यादा कुछ नहीं जानते थे। लगा कि ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएंगे। टीवी के कारण मिली लोकप्रियता का लाभ मिला और वे कुछ दिन टिक गए। इसके बाद उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल तक आ पहुंचे। कोरियोग्राफर शम्पा ने आशीष को एक बेहतरीन डांसर में तब्दील कर दिया। आशीष की लोकप्रियता का यह आलम है कि वे बॉटम टू में कभी नहीं पहुंचे। लोकप्रियता की लहर की सवारी उन्हें ट्रॉफी जीता दे तो आश्चर्य की बात नहीं है। 

दावेदार नंबर चार : करण टेकर
 
करण के शुरुआती परफॉर्मेंस देखने के बाद जजेस ने भी उम्मीद नहीं की थी कि वे फाइनल तक आ धमकेंगे। करण ने अपनी जिद, मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने अपने प्रदर्शन को सुधार लिया। युवा वर्ग और खासतौर पर लड़कियों के बीच वे बेहद लोकप्रिय हैं। करण डॉर्क हॉर्स हैं। ट्रॉफी और उनके बीच ज्यादा अंतर नहीं है।