मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. टीचर्स डे
  6. शिक्षक शारीरिक दण्ड क्यों देते हैं?
Written By WD

शिक्षक शारीरिक दण्ड क्यों देते हैं?

Teachers day 2013 | शिक्षक शारीरिक दण्ड क्यों देते हैं?
FILE


हमारे शिक्षक शारीरिक दण्ड क्यों देते हैं, इस पर कभी विचार नहीं किया जाता। इसका प्रमुख कारण है हमारी स्कूल व्यवस्था और उनमें लागू पाठ्यक्रम। स्कूल व्यवस्था इसलिए कि सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षकों को अपेक्षित सम्मान नहीं मिलता। उन्हें कर्मचारी या नौकर के रूप में देखा जाता है।

पाठ्यक्रम इसलिए क्योंकि यह बच्चों के अनुकूल नहीं है। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के मनोविज्ञान के आधार पर पाठ्यक्रम तैयार नहीं किए जाते। बच्चों को कोई भी विषय सिखाने के लिए उनके मनोविज्ञान के अनुसार शिक्षण पद्घतियां भी आकर्षक होनी चाहिए। आमतौर पर पाठ्यक्रम इस आधार पर तय होता है कि बारहवीं परीक्षा के बाद प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में कितना ज्ञान होना चाहिए और उसको जल्दी से जल्दी बच्चों में किस प्रकार ठूंस दिया जाना चाहिए।


हम मानते हैं कि किंडर गार्टन का भी पाठ्यक्रम उच्च शिक्षा से तय होता है न कि किंडर गार्टन की उम्र के अनुसार। इसलिए शिक्षकों को जबरदस्ती बच्चों को सिखाना पड़ता है, जब वे इसमें सफल नहीं होते तो फिर अपनी कुंठा बच्चों पर निकालते हैं।

FILE


अगर इस समस्या को खत्म करना है तो हमें स्कूल व्यवस्था में शिक्षकों को वह सम्मान देना होगा जिसके वे अधिकारी हैं और पाठ्यक्रम को बच्चों के अनुकूल बनाना होगा न कि प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के अनुकूल।

पिछले दो दशकों में तयशुदा नीतियां बनाकर शिक्षकों का सम्मान और गिराया गया है। उन्हें पैरा टीचर (अर्द्ध शिक्षक) बनाकर 1990 के पहले वाली स्थिति भी खत्म कर दी गई।


निजी स्कूलों में तो स्थिति और भी बुरी है। क्योंकि अमीर घरों के बच्चे जानते हैं कि उनकी भारी-भरकम फीस की वजह से ही शिक्षकों को तनख्वाह मिल रही है। यानी वे अपने लिए शिक्षक खरीद रहे हैं।

FILE


इस तरह शिक्षकों की इज्जत और खत्म हुई है। शारीरिक दंड को प्रतिबंधित करने के लिए चाहे कितने कानून बना लें कुछ फर्क नहीं पड़ेगा, हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। ‍

टीचर्स और स्टूडेंट्स, मैनेजमेंट और पेरेंट्स सभी में धैर्य की जरूरत है। अधीरता की वजह से ही शिक्षक स्थिति पर काबू नहीं कर पाते हैं और इसी अ‍धीरता की वजह से ही विद्यार्थी यह निर्णय स्वयं ले लेते हैं कि उनके शिक्षक को कुछ नहीं आता।

परिणामस्वरूप शिक्षक उनके लिए मजाक का विषय बन जाते हैं इसका परिणाक भी शारीरिक दंड के रूप में सामने आता है। मैनेजमेंट कम रुपयों में शिक्षक को पूरा निचोड़ लेना चाहता है और अभिभावक अपने बच्चों के सामने उनके शिक्षक का अपमान करने लगे हैं ऐसी स्थितियां भी शिक्षक द्वारा दिए जाने वाले शारीरिक दंड का कारण बनती है।