शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market, Sensex, Nifty, BSE
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 30 जून 2016 (17:56 IST)

सेंसेक्स 259 अंक उछला

सेंसेक्स 259 अंक उछला - Stock market, Sensex, Nifty, BSE
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर होने से गुरुवार को लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.75 अंक मजबूत होकर आठ महीने के उच्चतम स्तर 8,287.75 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई का सेंसेक्स भी 259.33 अंक उछलकर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 26,999.72 अंक पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान इसने 27 हजार अंक का आंकड़ा भी पार किया। इसका दिवस का ऊंचा स्तर 27,069.23 अंक रहा जो 8 जून के बाद का कारोबार का उच्चतम स्तर है। 
 
बाजार में चौतरफा लिवाली का जोर रहा। बीएसई के सभी 20 समूह तथा सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियां हरे निशान में रहीं। निफ्टी की भी 51 में से 44 कंपनियों के शेयर बढ़त में बंद हुए। सेंसेक्स 185.78 अंक की तेजी में 26,926.17 अंक पर खुला। 
 
बाजार की मजबूत धारणा के दम पर पूरे दिन यह हरे निशान में रहा। दोपहर के समय 26,872.59 अंक के दिवस के निचले तथा आखिरी घंटे में 27,069.23 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 0.97 प्रतिशत यानी 259.33 अंक ऊपर 26,999.72 अंक पर रहा।
 
सेंसेक्स में डॉ. रेड्डीज लैब में सबसे ज्यादा 3.38 प्रतिशत, एनटीपीसी में 3.17 प्रतिशत तथा एक्सिस बैंक में 3.11 प्रतिशत की बढ़त रही। इसके अलावा टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, भारती एयरटेल तथा पावर ग्रिड के शेयर भी दो फीसदी से ज्यादा चढ़े। 
 
निफ्टी भी 56.25 अंक की बढ़त में 8,260.25 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,242.10 अंक के दिवस के निचले तथा 8,308.15 अंक के ऊंचे स्तर को छूने के बाद बुधवार की तुलना में 1.02 प्रतिशत बढ़कर पिछले साल 23 अक्टूबर के बाद के उच्चतम स्तर 8,287.75 अंक पर बंद हुआ।
 
मझौली तथा छोटी कंपनियों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 1.26 प्रतिशत चढ़कर 11,717.22 अंक पर तथा स्‍मॉलकैप 0.94 फीसदी बढ़कर 11,801.32 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,829 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,594 कंपनियों में लिवाली तथा 1,014 में बिकवाली का जोर रहा, वहीं 221 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)