बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock Market Sensex Nifty
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 23 मई 2017 (17:43 IST)

सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटा

सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटा - Stock Market Sensex Nifty
मुंबई। वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों के बीच नए शिखर पर चढ़े घरेलू बाजारों में मंगलवार को हुई मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स 206 अंक और निफ्टी 52 अंक फिसल गया। 
 
बीएसई का 30 शेयर वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 205.71 अंक लुढ़ककर 30365.25 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 52.10 अंक गिरकर 9386.15 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में तेज बिकवाली हुई है, जिससे बीएसई का मिडकैप 226.22 अंक अर्थात 1.56 प्रतिशत उतर कर 14240.88 अंक परऔर स्मॉलकैप 284.28 अंक अर्थात 1.89 प्रतिशत लुढ़ककर 14769.86 अंक पर रहा। आज तेज गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुए हैं।
 
बीएसई के फार्मा, एफएमसीजी, बैंकिंग, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और तेल एवं गैस समूह के शेयरों में तेज बिकवाली रही। बीएसई का रियल्टी 2.6 फीसदी, कैपिटल गुड्स 1.5 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स 1.5 फीसदी, पावर 1.9 फीसदी और तेल एवं गैस 1.4 फीसदी उतर गया। इस दौरान ऑटो शेयरों में कुछ लिवाली हुई। 
 
सुबह बीएसई का 30 शेयरों का सेंसेक्स 17 अंकों की गिरावट लेकर 30553.89 अंक पर खुला। हालांकि शुरुआत में ही लिवाली के बल पर यह अब तक के रिकॉर्ड स्तर 30610.64 अंक के स्तर को छुआ, लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह 30316.92 अंक के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में यह पिछले दिवस के 30570.97 अंक की तुलना में 0.67 प्रतिशत अर्थात 205.72 अंक उतर कर 30365.25 अंक पर रहा।
 
निफ्टी हालांकि सात अंकों की बढ़त के साथ 9445.05 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 9448.05 अंक तक चढ़ा। इसी दौरान बिकवाली शुरू होने के कारण यह 9370 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। आखिर में यह पिछले दिवस के 9438.25 अंक की तुलना में 52.10 अंक अर्थात 0.55 प्रतिशत फिसल कर 9386.15 अंक पर रहा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खुशखबर, जीएसटी से इतनी सस्ती हो जाएंगी लग्जरी कारें...