बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (17:57 IST)

चौथे दिन चढ़ा बाजार, 3 महीने के उच्चतम स्तर पर

चौथे दिन चढ़ा बाजार, 3 महीने के उच्चतम स्तर पर - Stock market
बजट में उपभोग को बढ़ावा देने के उपायों की उम्मीद में दूरसंचार, पॉवर और बैंकिंग के साथ ऑटो कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली के दम पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन चढ़कर 3 महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.63 प्रतिशत यानी 174.32 अंक चढ़कर 27,882.46 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.45 प्रतिशत यानी 38.50 प्रतिशत बढ़कर 8,641.25 अंक पर पहुंच गया। यह दोनों का 25 अक्टूबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है। एशियाई शेयर बाजारों में चीन तथा आसपास के देशों के बाजार ल्यूनर न्यू ईयर के मौके पर बंद रहे। जापान के निक्की में 0.34 प्रतिशत की तेजी रही।
 
सेंसेक्स की शुरुआत मजबूत रही। यह 52.89 अंक चढ़कर 27,761.03 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसका निचला स्तर 27,759.48 अंक रहा। इसके बाद चौतरफा लिवाली से बाजार में लगातार तेजी रही। एक समय यह 28,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब 27,980.39 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गया। 
 
लेकिन विप्रो के बुधवार को घोषित तिमाही परिणाम में 5.70 प्रतिशत का नुकसान उठाने और एफएमसीजी समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी का परिणाम उम्मीद से कमतर रहने से दोनों कंपनियों में गिरावट रही जिसका प्रभाव सेंसेक्स पर भी देखा गया।
 
उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बाजार पर सबसे ज्यादा प्रभाव आईटीसी का रहता है। इस कारण कुछ तेजी खोता हुआ सेंसेक्स अंतत: गत कारोबारी दिवस की तुलना में 174.32 अंक चढ़कर 27,882.46 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 2.78 प्रतिशत का नुकसान आईटीसी ने उठाया, वहीं, आईसीआईसीआई बैंक ने सबसे ज्यादा 4.74 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। भारती एयरटेल और एनटीपीसी के शेयर भी 3 फीसदी से अधिक की बढ़त में रहे। निफ्टी 7.75 अंक की बढ़त के साथ 8,610.50 अंक पर खुला। 
 
कारोबार के दौरान 8,606.90 अंक इसका दिवस का निचला तथा 8,672.70 अंक उच्चतम स्तर रहा। कारोबार की समाप्ति पर 38.50 अंक की बढ़त के साथ यह 8,641.25 अंक पर रहा। मझौली तथा छोटी कंपनियों में भी लिवाली रही। 
 
बीएसई का स्मॉलकैप 0.53 प्रतिशत तथा मिडकैप 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ क्रमश: 13,112.12 अंक और 12,964.73 अंक पर बंद हुए। बीएसई में कुल 2,996 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,401 हरे निशान में तथा 1,378 लाल निशान में रहे जबकि 217 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप की 'दीवार' की खास बातें