शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Share market crossed 32 thousand mark
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 12 सितम्बर 2017 (12:20 IST)

बाजार में बहार, सेंसेक्स 32 हजार पार

बाजार में बहार, सेंसेक्स 32 हजार पार - Share market crossed 32 thousand mark
मुंबई। वृहद आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले घरेलू निवेशकों की लिवाली के कारण आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने करीब 156 अंकों की छलांग लगा कर फिर से 32 हजार अंक का मनोवैज्ञानिक स्तर पार कर लिया।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 155.78 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की तेजी लेकर 32,037.94 अंक पर रहा। पिछले तीन कारोबारी दिवस में यह 220.19 अंक मजबूत हो चुका है।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.80 अंक यानी 0.50 प्रतिशत चढ़कर 10,056.85 अंक पर रहा। सेंसेक्स में धातु, रियल्टी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, एफएमसीजी और पूंजीगत वस्तुएं समूहों में बढ़त देखी गई।।
 
ब्रोकरों ने बताया कि जुलाई महीने का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक तथा अगस्त महीने की महंगाई के आंकड़े आज जारी होने से पहले घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा की गयी लिवाली ने शेयर बाजार को समर्थन दिया है। इसके अलावा एशियाई बाजारों की तेजी से भी इन्हें बल मिला है। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील सर्वाधिक 4.27 प्रतिशत की तेजी में रहा।
 
एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की एक प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.07 प्रतिशत और हांग कांग का हैंग सेंग 0.01 प्रतिशत बढ़त में रहा।
 
अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.19 प्रतिशत की बढ़त लेकर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हां, मैं प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने को तैयार-राहुल गांधी