शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 25 मई 2017 (17:19 IST)

नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी ने भी लगाई छलांग

नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी ने भी लगाई छलांग - share market
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर रिजर्व बैंक और सरकार के बैंकिंग क्षेत्र के जोखिम में फंसे ऋण की दिशा में सख्त कदम उठाने की उम्मीद में हुई चौतरफा लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार दो दिनों की गिरावट से उबरकर सरपट दौड़ लगाते हुए नए शिखर पर पहुंच गए और इस दौरान सेंसेक्स 448 अंक बढ़कर 30750 अंक पर और निफ्टी 149 अंक की बढ़त लेकर 9509 अंक पर पहुंच गया।
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के मिनट्स कल जारी किए गए जिसमें तत्काल ब्याज दरें नहीं बढ़ाने पर चर्चा का जिक्र है। इससे वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार की तेजी के रुख से कदमताल करते हुए भारतीय शेयर बाजारों ने भी लंबी छलांग लगाई।
 
वैश्विक स्तर पर अधिकांश शेयर बाजार हरे निशान में रहे। घरेलू स्तर पर भी अधिकांश कंपनियों में लिवाली का जोर देखा गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 73 अंकों की बढ़त लेकर 30374.81 अंक पर खुला और इसके बाद शुरुआत में हुई बिकवाली के कारण यह 30352.26 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया।
 
हालांकि इसके बाद शुरू लिवाली का जोर आखिर तक बना रहा। इस बीच सेंसेक्स 30800 अंक की ओर बढ़ते हुए 30793.43 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिवस के 30301.64 अंक की तुलना में 1.48 प्रतिशत अर्थात 448.39 अंक उछलकर 30750.03 अंक पर रहा।
 
इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 24 अंक की तेजी के साथ 9384.05 अंक पर खुला और इसके बाद मामूली गिरावट लेकर 9379.20 अंक के निचले स्तर तक उतरा। इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर यह 9523.30 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह पिछले दिवस के 9360.55 अंक की तुलना में 1.59 प्रतिशत अर्थात 149.20 अंक की बढ़त लेकर 9500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 9509.75 अंक पर रहा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कैंसर मानवता के समक्ष बड़ी चुनौती : मोदी