शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 24 मई 2017 (17:53 IST)

सीमा पर तनाव से शेयर बाजार दबाव में

सीमा पर तनाव से शेयर बाजार दबाव में - share market
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच बड़ी कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में हुई भारी मुनाफावसूली से लगातार दूसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुए।
 
सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी बढ़त गंवाकर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 63.61 अंक गिरकर 30301.64 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 25.60 अंक टूटकर 9360.55 अंक पर बंद हुए। बड़ी कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में भारी बिकवाली देखी गई जिससे बीएसई का मिडकैप 1.43 प्रतिशत अर्थात 203.18 अंक गिरकर 14037.70 अंक पर और स्मॉलकैप 1.44 फीसदी अर्थात 213.29 अंक उतरकर 14556.57 अंक पर बंद हुए।
 
बीएसई बैंकिंग, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में जमकर बिकवाली हुई। धातु समूह 2.23 प्रतिशत, कैपिटज गुड्स 2.62 प्रतिशत, पॉवर 1.48 प्रतिशत, रियलटी 1.87 प्रतिशत और बैंकिंग 0.18 प्रतिशत फिसल गए। हालांकि इस दौरान तेल एवं गैस में 0.50 प्रतिशत और ऑटो में 0.06 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
 
बीएसई का सेंसेक्स एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर 80 अंकों से अधिक की बढ़त लेकर 30446.77 अंक पर खुला और लिवाली के जोर पकड़ने से यह 30534.15 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। हालांकि इसके बाद शुरू हुई बिकवाली से यह 30247.60 अंक के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में यह पिछले दिवस के 30365.25 अंक की तुलना में 63.61 अंक अर्थात 0.21 प्रतिशत गिरकर 30301.64 अंक पर रहा। इसी तरह से निफ्टी भी 24 अंकों की छलांग लगाकर 9400 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 9410.90 अंक पर खुला और लिवाली के जोर से यह 9431.90 अंक के उच्च स्तर पर गया। इसके बाद शुरू हुई मुनाफावूसली से यह 9341.65 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 9386.65 अंक की तुलना में 0.27 प्रतिशत अर्थात 25.60 अंक गिरकर 9360.55 अंक पर रहा।
 
बीएसई में कुल 2869 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 685 बढ़त में और 2037 गिरावट में रहे जबकि 147 पिछले दिवस पर टिके रहे। वैश्विक स्तर पर अधिकांश शेयर बाजार हरे निशान में रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.35 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.66 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.24 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.10 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.06 प्रतिशत की बढ़त में रहे।
 
सेंसेक्स में शामिल अधिकांश कंपनियों में बिकवाली देखी गई। गिरावट में रहने वालों में एल एडं टी 3.22 प्रतिशत, सिपल 2.40 प्रतिशत, डॉ रेड्डी 2.24 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.20 प्रतिशत, स्टेट बैंक 2.08 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.87 प्रतिशत, ल्यूपिन 1.71 प्रतिशत, महिंद्रा 1.64 प्रतिशत, सन फार्मा 1.55 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.52 प्रतिशत, एयरटेल 1.43 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.92 प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 0.63 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.57 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.57 प्रतिशत, इंफोसिस 0.40 प्रतिशत, मारूति 0.36 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.30 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.30 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.29 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.26 प्रतिशत और आईटीसी 0.10 प्रतिशत शामिल है।
 
बढ़त में रहने वालों में टाटा मोटर्स 4.30 प्रतिशत, गेल 2.56 प्रतिशत, अदानी  पोर्ट्स 2.41 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 1.76 प्रतिशत, टीसीएस 1.48 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.94 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.18 प्रतिशत और विप्रो 0.10 प्रतिशत शामिल है। (वार्ता)