शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (17:40 IST)

कमजोर निवेश धारणा से सेंसेक्स 145 अंक टूटा

कमजोर निवेश धारणा से सेंसेक्स 145 अंक टूटा - share market
नई दिल्ली। खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले बनी कमजोर निवेश धारणा के बीच घरेलू शेयर बाजारों में हुई चौतरफा बिकवाली से बुधवार को सेंसेक्स में 0.49 प्रतिशत यानी 144.87 अंक लुढ़ककर 29,643.48 अंक पर आ गया।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.36 प्रतिशत यानी 33.55 अंक उतरकर 9,203.45 अंक पर आ गया। 
एशियाई बाजारों से मिले मिश्रित रुख के बीच सेंसेक्स 50.47 अंक चढ़कर 29,838.82 अंक पर खुला और यही इसका दिवस के उच्चतम स्तर भी रहा। खुलते ही बाजार लाल निशान में चला गया। बिलकुल शुरुआती कारोबार में इसने हरे निशान में लौटने की कोशिश की लेकिन बिकवाली के दबावा में लगभग पूरे दिन यह गिरावट में ही रहा। 
 
कारोबार के दौरान 29,549.74 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 144.87 अंक नीचे 29,643.48 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की भी शुरुआत 5.50 अंक के बढ़त में 9,242.50 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 9,246.40 अंक और निचला स्तर 9,161.80 अंक रहा। अंतत: यह मंगलवार की तुलना में 33.55 अंक फिसलकर 9,203.45 अंक पर रहा।
 
बीएसई में कुल 3,036 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,756 के शेयर गिरावट में और 1,144 के तेजी में रहे जबकि दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद 136 कंपनियों के शेयर स्थिर बंद हुए। छोटी तथा मझौली कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.22 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत की गिरावट में क्रमश: 14,346.87 अंक पर और 14,852.27 अंक पर रहे।
 
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। प्रमुख शेयर बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.46 प्रतिशत और जापान का निक्की 1.04 प्रतिशत की गिरावट में रहे। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.24 प्रतिशत और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.93 प्रतिशत की तेजी रही। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.14 प्रतिशत मजबूत हुए।
 
बीएसई के 20 समूहों में से स्वास्थ्य की 0.62 प्रतिशत, दूरसंचार की 0.40 प्रतिशत और रियलिटी की 0.81 प्रतिशत की तेजी को छोड़कर अन्य 17 समूहों पर दबाव रहा। सबसे ज्यादा 1.25 प्रतिशत की गिरावट उपयोगी वस्तुओं के समूह में रही। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूह का सूचकांक 1.01 प्रतिशत और पावर का 0.97 प्रतिशत टूट गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सर्वाधिक 2.12 प्रतिशत की गिरावट रही। अदानी पोर्ट्स के शेयर 2.06, विप्रो के 1.76, गेल के 1.72, टाटा मोटर्स के 1.60, एक्सिस बैंक के 1.55, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1.45, एनटीपीसी के 1.35, मारुति सुजुकी के 1.32, भारतीय स्टेट बैंक के 1.23, टीसीएस के 1.10, पावर ग्रिड के 0.95, आईसीआईसीआई बैंक के 0.76, एचडीएफसी के 0.66, ओएनजीसी के 0.37, एलएंडटी के 0.33, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.26, सिप्ला के 0.16, आईटीसी के 0.12 और एशियन पेंट्स के 0.04 प्रतिशत टूटे।
 
मुनाफा कमाने वालों में सनफार्मा के शेयर 1.83 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प के 0.77, ल्युपिन के 0.74, बजाज ऑटो के 0.55, डॉ. रेड्डीज लैब के 0.48, एचडीएफसी बैंक के 0.31, भारती एयरटेल के 0.29, कोल इंडिया के 0.24, इंफोसिस के 0.17 और हिंदुस्तान यूनिलिवर के 0.02 प्रतिशत की बढ़त में रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एयरसेल ने मुफ्त की रोमिंग कॉल