गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex, stock exchange
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014 (20:44 IST)

सेंसेक्स में 519 अंक का उछाल

सेंसेक्स में 519 अंक का उछाल - Sensex, stock exchange
मुंबई। वैश्विक बाजारों में तेजी के रख के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 519.50 अंक उछलकर 27,865.83 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 8,300 अंक का स्तर पार कर गया।
 
अमेरिका की शानदार आर्थिक वृद्धि दर एवं जापान द्वारा अचानक मौद्रिक प्रोत्साहन तेज करने की घोषणा करने के अलावा कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार की धारणा सकारात्मक रही। निवेशकों को मोदी सरकार से सुधार के और उपायों की उम्मीद है। आज की तेजी से बाजार में निवेशकों की सम्पत्ति का मूल्य करीब डेढ़ लाख करोड़रुपए बढ़ गया।
 
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 27,894.31 पर पहुंच गया। हालांकि अंतिम पहर मामूली मुनाफा वसूली से यह 519.50 अंक की बढ़त के साथ 27,865.83 अंक पर बंद हुआ। चार दिनों में सेंसेक्स 1,100 अंक मजबूत हो चुका है।
 
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 8,300 का स्तर पार करते हुए 8,330.75 अंक की नई ऊंचाई  पर पहुंच गया। हालांकि, यह 153 अंक की बढ़त बरकरार रख सका और 8,322.20 अंक पर बंद हुआ।
 
ब्रोकरेज फर्म बोनांजा पोर्टफोलियो के सहायक कोष प्रबंधक हिरेन ढाकन ने कहा, ‘नई सरकार द्वारा जरूरी सुधार, भारतीय कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों, फेडरल रिजर्व की कम ब्याज दर वाली व्यवस्था एवं बैंक आफ जापान द्वारा यकायक प्रोत्साहन कार्यक्रम की घोषणा से बाजार की धारणा को बल मिला।’ 
 
इसके अलावा, बृहस्पतिवार को जारी अमेरिका की आर्थिक वृद्धि दर के आंकड़ों ने भी तेजी की आग में घी डालने का काम किया। सितंबर तिमाही में अमेरिका की वृद्धि दर 3.5 प्रतिशत रही।
 
वैश्विक बाजारों में एशियाई शेयर बाजार 0.28 प्रतिशत और 4.83 प्रतिशत के बीच लेकर बंद हुए। जापान के केंद्रीय बैंक ने अपने सरकारी बांड खरीद कार्यक्रम का आकार बढ़ाकर सालाना करीब 80,000 अरब येन के बराबर कर दिया है। इस तरह से कार्यक्रम में 30,000 अरब येन की वृद्धि की गई है।
 
स्थानीय स्तर पर, सेंसेक्स में शामिल 30 में से 29 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही जिसमें एचडीएफसी 4.13 प्रतिशत, गेल इंडिया 3.83 प्रतिशत, एलएंडटी 3.61 प्रतिशत, टाटा पावर 3.36 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.15 प्रतिशत, मारति 2.97 प्रतिशत, डा. रेड्डीज 2.7 प्रतिशत, इन्फोसिस 2.67 प्रतिशत और सिप्ला 2.54 प्रतिशत मजबूत हुआ।
 
इनके अलावा, कोल इंडिया 2.53 प्रतिशत, एसबीआई 2.41 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.32 प्रतिशत, आरआईएल 2.03 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.02 प्रतिशत, सन फार्मा 1.98 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.90 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.88 प्रतिशत, टीसीएस 1.82 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.76 प्रतिशत और हिंडाल्को 1.75 प्रतिशत चढ़ गया।
 
महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.23 प्रतिशत, सेना स्टरलाइट में 1.21 प्रतिशत और हीरो मोटोकार्प में 1.04 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। (भाषा)