शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex Nifty share market
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (16:58 IST)

निफ्टी की नई ऊंचाई, सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड

निफ्टी की नई ऊंचाई, सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड - Sensex Nifty share market
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में हुई चौतरफा लिवाली से मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का  निफ्टी 0.96 प्रतिशत यानी 88.65 अंक की छलांग लगाकर अब तक के उच्चतम स्तर 9,306.60 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी लगातार दूसरे दिन लिवाली के दम पर 0.97 प्रतिशत यानी 287.40 अंक की बढ़त में 29,943.24 अंक के अब तक के दूसरे उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। इसका अब तक अधिकतम बंद स्तर 29,974.24 अंक रहा है जो इसी साल 5 अप्रैल को दर्ज किया गया था।
फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में इमैन्युएल मैक्रॉन के सफल रहने और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दक्षिणपंथी नेता मारिन ल पेन से आगे रहने  से यूरोप समेत दुनिया के सभी प्रमुख शेयर बाजारों में निवेशक उत्साहित हैं।

दूसरे और अंतिम चरण के लिए चुनाव 7 मई को होना है। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 169.30 अंक चढ़कर 29,825.14 अंक पर खुला और पूरे दिन मजबूती में रहा। शुरुआती कारोबार में  इसका दिवस का निचला स्तर 29,780.84 अंक दर्ज किया गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 29,961.82 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ  यह गत दिवस की तुलना में 287.40 अंक ऊपर 29,943.24 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सोने के दाम घटे, चांदी में टिकाव