शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. mumbai share market
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (18:00 IST)

शेयर बाजार तीन सप्ताह के निचले स्तर पर

शेयर बाजार तीन सप्ताह के निचले स्तर पर - mumbai share market
मुंबई। विदेशी बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच कंपनियों के तिमाही परिणामों से पहले सतर्क निवेशकों की बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लुढ़कते हुए लगभग तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ 
गए।
 
बीएसई का सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत यानी 47.79 अंक गिरकर 29,413.66 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.13 प्रतिशत यानी 11.50 अंक टूटकर 9,139.30 अंक पर रहा । दोनों सूचकांकों का यह 28 मार्च के बाद का निचला स्तर है।
     
सेंसेक्स 8.82 अंक की तेजी के साथ 29,470.27 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में लेकिन कुछ ही मिनट में 29,363.28 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। इसके बाद इसने हरे निशान में लौटने की कोशिश की और बीच-बीच में सफल भी रहा, लेकिन ज्यादा समय गिरावट में ही रहा। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 29,497.08 अंक रहा। अंतत: गत दिवस की तुलना में 47.79 अंक नीचे 29,413.66 अंक पर बंद हुआ।
 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कंपनियों के तिमाही परिणामों से पहले बाजार दबाव में है। मार्च में महंगाई बढ़ने और फरवरी में औद्योगिक उत्पादन घटने के आंकड़े आने के अलावा दिग्गज कंपनियों में सबसे पहले परिणामों की घोषणा करने वाली कंपनी इंफोसिस का परिणाम खराब रहने से निवेशकों की धारणा नकारात्मक बनी है।
 
निफ्टी की शुरुआत भी दबाव के साथ ही हुई। यह 6.05 अंक टूटकर 9,144.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,120.25 अंक के दिवस के ऊंचे और 9,160 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत कारोबारी दिवस के मुकाबले 11.50 अंक फिसलकर 9,139.30 अंक पर बंद हुआ।
  
बीएसई में कुल 3,063 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,467 के शेयर बढ़त में तथा 1,420 के गिरावट में बंद हुए जबकि 176 के शेयरों के दाम अपरिवर्तित रहे। बड़ी कंपनियों के विपरीत मझौली तथा छोटी कंपनियों के प्रति निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.25 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 14,387.07 अंक और 14,954.16 अंक पर रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोने-चांदी में मामूली गिरावट