गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Stock market, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (17:58 IST)

आखिरी घंटे में गिरा शेयर बाजार

आखिरी घंटे में गिरा शेयर बाजार - BSE, Stock market, Sensex, Nifty
मुंबई। निजी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के प्रीपेड डाटा टैरिफ घटाने से दूरसंचार समूह में हुई भारी बिकवाली के दबाव में सोमवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट पर रहा।
 
दोपहर बाद तक बढ़त पर रहा बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दूरसंचार समूह में हुई बिकवाली के दबाव में 89.84 अंक अर्थात 0.32 फीसदी टूटकर 27,746.66 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 32.70 अंक यानी 0.38 फीसदी कमजोर होकर 8,508.70 अंक पर बंद हुआ।
 
रिलायंस जिओ के बाजार में आने से पहले अपना ग्राहक आधार बचाने के लिए एयरटेल ने प्रीपेड डाटा सेवा पर अधिक डाटा की पेशकश की है। इससे उसके शेयर करीब 4 फीसदी तक लुढ़क गए। इसके अलावा ओएनजीसी के शेयरों में भी लगभग 5 फीसदी की गिरावट रही। इससे बाजार पर दबाव बना है।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 84.16 अंक की मजबूती के साथ 27,920.66 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत दोपहर बाद 28,013.50 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद अचानक हुई बिकवाली से यह गिरता हुआ आखिरी कारोबारी घंटे में 27,697.69 अंक के न्यूनतम स्तर तक उतर गया। इसके बाद यह संभल नहीं पाया। अंत में पिछले दिवस के 27,836.50 अंक की तुलना में 89.84 अंक उतरकर 27,746.66 अंक पर रहा।
 
निफ्टी भी 22.65 अंक बढ़कर 8,564.05 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर दोपहर बाद 8,587.10 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ, लेकिन बिकवाली के दबाव में अंतिम कारोबारी घंटे में यह 8,494.35 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में पिछले दिवस के 8,541.40 अंक के मुकाबले 32.70 अंक फिसलकर 8,508.70 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप 0.62 फीसदी गिरकर 12,050.05 अंक और स्मॉलकैप 0.48 फीसदी नीचे 11,922.35 अंक पर रहा।
 
इस दौरान आईटी और ऑटो समूहों की क्रमश: 0.30 फीसदी और 0.35 फीसदी की बढ़त को छोड़कर बीएसई के शेष 18 समूहों के शेयर गिरे। दूरसंचार समूह में सबसे अधिक 3.23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। साथ ही पॉवर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पूंजीगत वस्तुएं, यूटिलिटीज, पीएसयू, धातु, रियल्टी और तेल एवं गैस समूह के शेयर 1.61 फीसदी तक टूटे। बीएसई में कुल 2,913 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,092 में लिवाली और 1,640 में बिकवाली हुई जबकि 181 में टिकाव रहा।
 
विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.37, जापान का निक्की 0.68, हांगकांग का हैंगसैंग 0.66 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.19 फीसदी मजबूत रहा जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.34 फीसदी उतर गया।
 
सेंसेक्स की 20 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 10 में गिरावट रही। ओएनजीसी ने सबसे अधिक 4.97 फीसदी का नुकसान उठाया। साथ ही भारती एयरटेल 3.98, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 2.04, टाटा स्टील 1.94, सिप्ला 1.56, एसबीआई 1.25, गेल 1.20, एचडीएफसी 1.11, अदानी पोर्ट्स 1.11, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.82, रेड्डीज लैब 0.78, एलएंडटी 0.70, आईसीआईसीआई बैंक 0.60, पॉवर ग्रिड 0.58, एनटीपीसी 0.54, विप्रो 0.48, टीसीएस 0.34, ल्युपिन 0.32, मारुति सुजुकी 0.10 और टाटा मोटर्स के शेयर 0.05 फीसदी की गिरावट पर रहे।
 
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने सर्वाधिक 2.51 फीसदी मुनाफा कमाया। इसके अलावा आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, सन फार्मा, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के शेयर 0.02 से 0.94 फीसदी तक चढ़े। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
राज्यसभा ने की विभिन्न देशों में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा