बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, stock market
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2017 (18:12 IST)

बढ़त में बंद हुआ शेयर बाजार

बढ़त में बंद हुआ शेयर बाजार - Bse, sensex, stock market
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक रुख के बीच आईटीसी, इंफोसिस और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों में हुई मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार बुधवार को पूरे दिन उतार-चढ़ाव से होते हुए  अंतत: हरे निशान में बंद हुए। 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत यानी 35.77 अंक चढ़कर 31,245.56 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.25 प्रतिशत यानी 24.30 अंक की छलांग लगाकर 9,637.60 अंक पर बंद हुआ।
 
कुल मिलाकर बाजार में निवेश धारणा सकारात्मक रही। सेंसेक्स की 30 में से 18 और निफ्टी की 51 में से 37 कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। सेंसेक्स में ल्युपिन के शेयर सबसे ज्यादा करीब चार प्रतिशत चढ़े। महिंद्रा एंड महिंद्रा में दो फीसदी से अधिक की तेजी रही। सबसे ज्यादा गिरावट आईटीसी में देखी गई। 
 
सोमवार की करीब छह प्रतिशत की जबरदस्त तेजी के बाद निवेशक कंपनी के शेयर में मुनाफा वसूली कर रहे हैं। बीएसई के 20 से 16 समूहों के सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई। रियलिटी समूह डेढ़ फीसदी से अधिक की बढ़त में रहा। आईटीसी के दबाव में सबसे ज्यादा 0.62 प्रतिशत की गिरावट एफएमसीजी समूह में रही। 
 
सेंसेक्स 62.93 अंक चढ़कर 31,272.72 अंक पर खुला। इसके बाद पूरे दिन इसमें कभी उतार तो कभी चढ़ाव का रुख बना रहा। दोपहर बाद एक समय यह 31,177.78 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया था। कारोबार की समाप्ति से ठीक पहले 31,284.64 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 35.77 अंक ऊपर 31,245.56 अंक पर रहा।
 
निफ्टी सेंसेक्स के मुकाबले कम बढ़त में खुला, लेकिन अंतत: इसकी बढ़त सेंसेक्स से ज्यादा रही। इसने 6.45 अंक की तेजी के साथ 9,619.75 अंक पर शुरुआत की। कारोबार के दौरान 9,607.35 अंक के दिवस के निचले और 9,643.65 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद मंगलवार की तुलना में 24.30 अंक चढ़कर 9,637.60 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,816 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,705 हरे निशान में और 971 लाल निशान में बंद हुए, जबकि 140 के शेयरों के दाम अंतत: अपरिवर्तित रहे। मुनाफा वसूली के कारण जहां प्रमुख सूचकांकों की तेजी सीमित रही, वहीं मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.97 प्रतिशत चढ़कर 14,901.99 अंक पर और स्मॉलकैप 1.12 प्रतिशत की छलांग लगाकर 15,740.60 अंक पर रहा। (वार्ता)