शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty, stock market
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (17:19 IST)

बैंकों में सुधार से गिरावट से उबरे शेयर बाजार

बैंकों में सुधार से गिरावट से उबरे शेयर बाजार - BSE, Sensex, Nifty, stock market
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर ऋण दर घटाने की कई बैकों की घोषणाओं से बैंकिंग समूह पर बने दबाव की वजह से गिरावट में रहे घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त बनाने में सफल रहे और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 47.79 अंक चढ़कर 26,643.24 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.75 अंक की बढ़त लेकर 8,192.25 अंक पर बंद हुआ।
 
नोटबंदी के बाद बैंकों के जमा में हुई ऐतिहासिक बढ़ोतरी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर को बैंकों से ऋण सस्ता करने की अपील की थी। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा यूनियन बैंक सहित कई बैंकों ने ऋण दरों में 0.90 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की थी जिसके कारण कल बैंकिंग समूह पर भारी दबाव देखा गया था और इसका असर शेयर बाजारों पर भी दिखा था। 
 
हालांकि विनिर्माण पीएमआई में दिसंबर महीने में गिरावट आने का असर बाजार पर दिखा। नोटबंदी के बाद नकदी की किल्लत के कारण दिसंबर में विनिर्माण गतिविधियों में पिछले साल पहली बार गिरावट दर्ज की गई। निक्केई द्वारा विनिर्माण क्षेत्र के लिए जारी पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) नवंबर के 52.3 से घटकर गत दिसंबर में 49.6 पर आ गया। सूचकांक का 50 से नीचे रहना उत्पादन में गिरावट और 50 से ऊपर रहना इसमें बढ़ोतरी दर्शाता है, जबकि 50 पर रहना स्थिरता का द्योतक है। 
  
सेंसेक्स आज 21.47 अंक की तेजी के साथ 26,616.92 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 26,724.40 अंक के उच्चतम तथा 26,488.37 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ कारोबार समाप्ति पर गत दिवस की तुलना में 0.18 फीसदी यानी 47.79 अंक की बढ़त के साथ 26,643.24 अंक पर बंद हुआ। 
 
निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह 16.55 अंक की तेजी के साथ 8,196.05 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8,219.10 अंक के उच्चतम तथा 8,148.60 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.16 फीसदी यानी 12.75 अंक की बढ़त लेकर 8,192.25 अंक पर बंद हुआ।
 
मंझोली कंपनियों की तुलना में छोटी कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 73.73 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 12,205.13 अंक पर तथा स्मॉलकैप 1.03 प्रतिशत यानी 25.01 अंक चढ़कर 12,315.16 अंक पर पहुंच गया।
 
वैश्विक स्तर पर अधिकतर बाजारों में बढ़त देखी गई। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.88 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.05 प्रतिशत तथा हांगकांग का हैंगशेंग 0.68 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। हालांकि जापान का निक्कई  0.16 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.41 प्रतिशत की तेजी में रहा।
 
बीएसई के 20 समूहों में से 16 हरे निशान में रहे। सिर्फ टेलीकॉम में 1.57 प्रतिशत,टेक में 0.26 प्रतिशत, ऑटो में 0.19 प्रतिशत तथा आईटी में  0.16 प्रतिशत की गिरावट रही। सबसे अधिक 3.01 प्रतिशत की तेजी आज सीडी समूह में रही। 
 
इसके अलावा एनर्जी समूह 1.48 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.97 प्रतिशत, यूटिलिटिज 1.13 प्रतिशत, पावर 1.04 प्रतिशत, पीएसयू 1.58 प्रतिशत, बैंक 0.55 प्रतिशत, वित्त समूह 0.36 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुए। अन्य समूह भी हरे निशान में बंद हुए।
 
बीएसई में कुल 2,882 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1843 में लिवाली तथा 910में बिकवाली का जोर रहा जबकि 129 में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 11 कंपनियां लाल निशान में बंद हुई जबकि शेष हरे निशान में रहीं। भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक 2.36 प्रतिशत लुढ़क गए। 
 
इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 1.23 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.23 प्रतिशत, विप्रो 0.86 प्रतिशत, इंफोसिस 0.69 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.69 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.58 प्रतिशत , एशियन पेंट्स के 0.55 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.45 प्रतिशत, एचडीएफसी के 0.33 प्रतिशत तथा डॉ रेड्डीज के 0.31 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुए। ऑटो उद्योग पर नोटबंदी की मार पड़ी है जिससे गत दिसंबर में कई वाहन निर्माता कंपनियों की वाहनों की बिक्री काफी घट गई है।
 
लाभ में रहने वाली कंपनियों में सबसे अधिक उछाल पावर ग्रिड के शेयरों में देखा गया, जिसके शेयर 2.48 प्रतिशत चढ़कर 188 रुपए प्रति शेयर बिके। इसके अलावा एक्सिस बैंक के शेयर 1.90 प्रतिशत, कोल इंडिया के 1.53 प्रतिशत, सिप्ला के 1.46 प्रतिशत, गेल के 1.10 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक के 0.99 प्रतिशत, बजाज ऑटो के 0.90 प्रतिशत, आईटीसी के 0.85 प्रतिशत, मारुति के 0.81 प्रतिशत, रिलायंस के 0.70 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर के 0.62 प्रतिशत, एल एंड टी के 0.53 प्रतिशत, एसबीआई के 0.51 प्रतिशत, टीसीएस के 0.40 प्रतिशत, एनटीपीसी के 0.27 प्रतिशत, ओएनजीसी के 0.21 प्रतिशत, सनफार्मा के 0.19 प्रतिशत , अदानी पोटर्स के 0.11 प्रतिशत और ल्यूपिन के 0.10 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सोना चमका, चांदी हुई फीकी