शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty, stock market
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (16:49 IST)

शेयर बाजार ने लगाई छलांग

शेयर बाजार ने लगाई छलांग - BSE, Sensex, Nifty, stock market
मुंबई। चीन में व्यापार के बेहतर आंकड़े आने तथा यूरोपीय केंद्रीय बैंक की बैठक से पहले वहां बनी सकारात्मक निवेश धारणा से अन्य एशियाई बाजारों के साथ गुरुवार को घरेलू बाजार में भी पौने दो प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई।
 
बीएसई का सेंसेक्स 457.41 अंक चढ़कर चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 26,694.28 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.80 अंक की बढ़त के साथ 8,246.85 अंक पर बंद हुआ। 
 
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत के दम पर बाजार में चौतरफा लिवाली रही। सेंसेक्स की 30 से 29 कंपनियां तथा निफ्टी की 51 में से 47 कंपनियां हरे निशान में रहीं। सबसे ज्यादा 4.62 प्रतिशत का मुनाफा टाटा स्टील ने कमाया। टाटा मोटर्स तथा अदानी पोर्ट्स के शेयर भी तीन फीसदी से ज्यादा चढ़े। नुकसान उठाने वाली एकमात्र कंपनी सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी (0.06 प्रतिशत) रही। 
 
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में व्यापार के मजबूत आंकड़े आए हैं। अक्टूबर में 7.3 प्रतिशत की गिरावट के बाद नवंबर में उसका निर्यात 0.1 प्रतिशत बढ़ा है। इसके अलावा यूरोपीय केंद्रीय बैंक की बैठक से पहले बाजार में धारणा है कि बैंक परिसंपत्ति खरीद की अपनी योजना जारी रखेगा। 
 
बाजार में शुरू से ही धारणा मजबूत रही। सेंसेक्स 129.65 अंक की तेजी के साथ 26,366.52 अंक पर खुला। पूरे दिन बाजार में लिवाली का जोर रहा। आरंभिक कारोबार में ही 26,357.35 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स लगातार चढ़ता हुआ एक समय 26,733.87 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 1.74 प्रतिशत यानी 457.41 अंक चढ़कर 11 नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर 26,694.28 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी भी 50.05 अंक चढ़कर 8,152.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान का इसका न्यूनतम स्तर 8,151.75 अंक तथा उच्चतम स्तर 8,256.25 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 1.79 प्रतिशत यानी 144.80 अंक चढ़कर 8,246.85 अंक पर रहा। 
 
बड़ी कंपनियों के मुकाबले मझौली तथा छोटी कंपनियों की तरफ निवेशकों का रुझान कुछ कम रहा। बीएसई का मिडकैप 1.49 प्रतिशत चढ़कर 12,508.34 अंक पर तथा स्मॉलकैप 1.28 प्रतिशत चढ़कर 12,256.25 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,808 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,827 कंपनियों के शेयरों में तेजी, 814 में गिरावट तथा 167 में स्थिरता रही। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
नोटबंदी से जुड़ी बड़ी खबर, अब यहां नहीं चलेंगे 500 के पुराने नोट