गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 अगस्त 2017 (18:45 IST)

सेंसेक्स 276 अंक उछला, निफ्टी भी बढ़त में

सेंसेक्स 276 अंक उछला, निफ्टी भी बढ़त में - Bse, sensex, nifty
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच सीडी और एफएमसीजी के अलावा शेष समूहों में हुई लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक बुधवार को लगातार दूसरे दिन चढ़ता हुआ 276.16 अंकों की बढ़त के साथ 31,568.01 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी  0.89 प्रतिशत यानी 86.95 अंक उछलकर 9,852.50 अंक पर पहुंच गया।
      
शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 115.62 अंक की तेजी में 31,407.47 अंक पर खुला। कारोबार के पूर्वार्द्ध में यह 31,379.25 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का और रिएल्टी सहित अन्य समूहों में रही तेजी के दम पर यह 31,593.39 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कारोबार की समाप्ति से पहले यह गत दिवस की तुलना में 0.88 फीसदी यानी 276.16 अंक की बढ़त में 31,593.39 पर बंद हुआ।
         
बीएसई के 20 समूहों में से 18 के सूचकांक हरे निशान में और शेष दो लाल निशान में रहे। सीडी और एफएमसीजी समूह पर सबसे अधिक दबाव रहा। रिएल्टी, दूरसंचार, वित्तीय, धातु और बेसिक मटेरियल्स समूहों के सूचकांक तेजी में चढ़े। सेंसेक्स की भी 30 में से 24 कंपनियां मुनाफे में रहीं। निफ्टी की 51 में से 36 कंपनियों के शेयरों की कीमत में उछाल रहा।
         
सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी 37.50 अंक चढ़कर 9,803.05 अंक पर खुला। यह 9,857.90 अंक के दिवस के उच्चतम और 9,786.75 अंक के निचले स्तर से होता हुआ कारोबार की समाप्ति पर गत दिवस के मुकाबले 0.89 प्रतिशत यानी 86.95 अंक की बढ़त में 9,852.50 अंक पर बंद हुआ।
         
बीएसई में कुल 2,714 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1617 तेजी में और 962 बढ़त में रहीं, जबकि 135 के शेयरों के भाव अंतत: अपरिवर्तित रहे। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मंझोली और छोटी कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 1.38 प्रतिशत यानी 205.49 अंक चढ़कर 15,131.38 अंक पर और स्मॉलकैप 1.18 फीसदी यानी 181.96 अंक की तेजी में 15,570.58 अंक पर रहा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आरक्षण की समीक्षा नहीं करेगी केन्द्र सरकार