शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 जुलाई 2017 (17:44 IST)

सेंसेक्स 32500 के पार, निफ्टी का नया रिकॉर्ड

सेंसेक्स 32500 के पार, निफ्टी का नया रिकॉर्ड - Bse, sensex, nifty
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) तथा अन्य कंपनियों के शेयरों में हुई चौतरफा लिवाली से सोमवार को सेंसेक्स 205.06 अंक उछलकर पहली बार 32,500 अंक के पार 32,514.94 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 62.60 अंक की तेजी के साथ अब तक के रिकॉर्ड स्तर 10,077.10 अंक पर रहा। 
 
एसबीआई ने सोमवार को बहुत ज्यादा राशि वाले खातों को छोड़कर अन्य चालू और बचत खातों के लिए ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की। इससे उसके शेयर 4.46 प्रतिशत चढ़कर 312.55 रुपये पर पहुंच गए। उसने सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया। 
 
सेंसेक्स 102.32 अंक की तेजी के साथ 32,412.20 अंक पर खुला। खुलते ही 32,324.45 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह लगातार तेजी में रहा। समय के साथ इसकी तेजी बढ़ती गई। कारोबार की समाप्ति से पहले 32,546.50 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होते हुए यह गत दिवस की तुलना में 0.63 प्रतिशत यानी 205.06 अंक ऊपर 32,514.94 अंक पर रहा। 
 
सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 10 के लाल निशान में रहे। निफ्टी भी 20.20 अंक की बढ़त में 10,034.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,016.95 अंक के दिवस के निचले और 10,085.90 अंक के उच्च्तम स्तर को छूता हुआ 0.63 प्रतिशत यानी 62.60 अंक चढ़कर 10,077.10 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,076 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,418 के शेयर लाल निशान में और 1,261 के हरे निशान में बंद हुए। छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में अपेक्षाकृत कम तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.39 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ क्रमश: 15,389.57 अंक और 16,093.56 अंक पर रहे। (वार्ता)