गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जून 2017 (17:46 IST)

बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार

बिकवाली के दबाव में लुढ़का शेयर बाजार - Bse, sensex, nifty
मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े (आईआईपी) और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई (सीआईपी) के आंकड़े आने से पहले निवेशकों के सतर्कता बरतने से हुई चौतरफा बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 166.36 अंक लुढ़ककर 31,095.70 अंक पर और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 51.85 अंक टूटकर 9,616.40 अंक पर बंद हुआ।
      
पिछले कारोबारी सत्र में बंद होने वाले सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 36.63 अंकों की गिरावट के साथ 31,225.43 अंक पर खुला और यही इसका आज का उच्चतम स्तर भी रहा तथा पूरे सत्र इससे उबर नहीं सका। चौतरफा बिकवाली के दबाव में यह कारोबार के दौरान 31,044.28 अंक के दिवस के निचले स्तर तक चला गया और आखिर में गत दिवस की तुलना में 0.53 फीसदी लुढ़ककर 31,095.70 अंक पर बंद हुआ। 
         
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा और यह 21.55 अंक लुढ़ककर 9,638.55 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9,647.05 अंक के उच्चतम स्तर और 9,598.50 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.54 प्रतिशत की गिरावट में 9,616.40 अंक पर बंद हुआ।
         
बीएसई में कुल 2,875 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,025 बढ़त में और 1660 गिरावट में रहीं, जबकि 190 में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी जमकर बिकवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत यानी 79.27 अंक लुढ़ककर 14,796.09 अंक पर और स्मॉलकैप 0.61 प्रतिशत यानी 95.11 अंक की गिरावट के साथ 15,454.06 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने दी सबसे ज्यादा बेरोजगारी : राहुल गांधी