शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मई 2017 (18:13 IST)

शेयर बाजार पहुंचा नए रिकॉर्ड स्‍तर पर

शेयर बाजार पहुंचा नए रिकॉर्ड स्‍तर पर - Bse, sensex, nifty
मुंबई। मजबूत निवेश धारणा और दिग्गज कंपनियों में लिवाली के दम पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा। बीएसई का सेंसेक्स 0.25 प्रतिशत यानी 76.17 अंक की तेजी के साथ 30,658.77 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.14 प्रतिशत यानी 13.50 प्रतिशत की बढ़त में 9,525.75 अंक के अब तक उच्चतम स्तर पर रहा।
 
गत दिवस की तुलना में ऊपर खुलने के बाद वैश्विक दबाव में दोनों सूचकांक खुलते ही लाल निशान में चले गए, लेकिन टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और टीसीएस के साथ आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में हुई जोरदार लिवाली ने बाजार को ज्यादा देर गिरावट में नहीं रहने दिया।
 
अच्छे तिमाही परिणाम, यूरोपीय कारोबार के पटरी पर लौटने और घरेलू मांग बढ़ने से टाटा स्टील के शेयर बीएसई में सबसे ज्यादा 7.95 प्रतिशत चढ़ गए। मंगलवार को घोषित परिणामों के अनुसार, कंपनी ने पिछले साल 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 520.44 करोड़ रुपए रहा था जो इस साल 31 मार्च को समाप्त तिमाही में यह 172 प्रतिशत बढ़कर 1,414.96 करोड़ रुपए  पर पहुंच गया। टाटा स्टील के साथ टाटा मोटर्स के शेयर भी करीब तीन प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक के करीब दो प्रतिशत बढ़े हैं। 
 
सेंसेक्स 33.93 अंक की तेजी के साथ 30,616.53 अंक पर खुला और खुलते ही 30,519.14 अंक के दिवस के निचले स्तर पर चला गया, लेकिन इसके बाद कुछ देर बाद ही वापसी करते हुए यह हरे निशान में पहुंच गया। दोपहर बाद कुछ देर के लिए दुबारा लाल निशान में जाने के बाद इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कारोबार की समाप्ति से पहले 30,692.45 अंक के दिवस उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 76.17 अंक ऊपर 30,658.77 अंक पर बंद हुआ। 
 
इस सप्ताह तीनों दिन शेयर बाजार कारोबार के दौरान के और बंद स्तर के नए स्तर को छूने में कामयाब रहा है। निफ्टी की तेजी सेंसेक्स की तुलना में कुछ कम रही। यह 5.35 अंक चढ़कर 9,517.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 9,486.10 अंक और उच्चतम स्तर 9,532.60 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 13.50 अंक चढ़कर 9,525.75 अंक पर बंद हुआ। 
 
बीएसई में कुल 2,914 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,507 के शेयर गिरावट में और 1,228 के बढ़त में रहे। वहीं 179 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। बड़ी कंपनियों के विपरीत छोटी तथा मझौली कंपनियों में निवेशकों का विश्वास कमजोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.02 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.18 प्रतिशत उतरकर क्रमश: 15,076.97 अंक और 15,680.87 अंक पर रहा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मौत का नंबर, उठाया तो मोबाइल हो जाएगा ब्लास्ट!