गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 मई 2017 (17:21 IST)

चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स ने तोड़ा रिकॉर्ड

चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स ने तोड़ा रिकॉर्ड - Bse, sensex, nifty
मुंबई। अच्छे मानसून के पूर्वानुमान, बेहतर आर्थिक आंकड़ों तथा विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण चौतरफा लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों ने लगातार दूसरे दिन सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.86 प्रतिशत यानी 260.48 अंक की तेजी के साथ पहली बार 30,500 अंक का मनोवैज्ञानिक आंकड़ा पार कर 30,582.60 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.71 फीसदी यानी 66.85 अंक चढ़कर पहली बार 9,500 अंक के पार 9,512.25 अंक पर बंद हुआ। 
 
मानसून सामान्य रहने के पूर्वानुमान के साथ ही इसके समय से पहले केरल तट पर आने की मौसम विभाग की आज की गई  भविष्यवाणी तथा गत सप्ताहांत पर आए  आंकड़ों में महंगाई घटने की बात से निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। इसके अलावा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, आयात और निर्यात दोनों बढ़ने से भी आज बाजार में निवेश धारणा मजबूत रही। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर उपभोग बढ़ने के संकेत मिलते हैं। 
 
इन कारकों के साथ अधिकतर एशियाई बाजारों के हरे निशान में रहने से सेंसेक्स भी 69.36 अंक चढ़कर 30,391.48 अंक पर खुला और खुलते ही 30,363.37 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद लगातार मजबूती में रहा। सूचकांक पूरे दिन हरे निशान में रहा। कारोबार की समाप्ति से ठीक पहले 30,591.55 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 260.48 अंक ऊपर 30,582.60 अंक पर बंद हुआ। 
 
बाजार में लिवाली का जोर इस प्रकार रहा कि सिर्फ धातु समूह को छोड़कर बीएसई के शेष 19 समूह हरे निशान में रहे। दूरसंचार समूह में दो प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। आईटी, टेक, ऑटो और रियलिटी समूहों के सूचकांक भी एक प्रतिशत से अधिक चढ़े। 
 
सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। दुनिया की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प में सर्वाधिक तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के शेयर भी लगभग तीन फीसदी चढ़े। ऊर्जा एवं खनन से जुड़ी कंपनियों में गिरावट रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर एक प्रतिशत से ज्यादा टूटे। ओएनजीसी में भी करीब एक फीसदी की गिरावट रही।
 
निफ्टी भी 15.60 अंक की तेजी के साथ 9,461 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,456.35 अंक के दिवस के निचले तथा 9,517.20 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 66.85 अंक ऊपर 9,512.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 36 कंपनियों शेयर बढ़त में और 15 के गिरावट में रहे।
 
बीएसई की 2,980 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,439 के शेयर हरे और 1,340 के लाल निशान में बंद हुए। वहीं 181 कंपनियों के शेयर दिनभर उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: गत दिवस के स्तर पर ही रहे। बड़ी कंपनियों के मुकाबले मंझोली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने कम पैसा लगाया। मिडकैप 0.27 प्रतिशत चढ़कर 15,080.39 अंक पर और स्मॉलकैप 0.38 फीसदी की बढ़त में 15,709.59 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
सोना लुढ़का, चांदी चमकी