बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (17:36 IST)

शेयर बाजार दूसरे दिन भी धराशायी

शेयर बाजार दूसरे दिन भी धराशायी - BSE, Sensex, Nifty
नई दिल्ली। औद्योगिक उत्पादन में चार माह की सबसे बड़ी गिरावट आने और धातु, आईटी, दूरसंचार तथा टेक समूहों में बिकवाली के बीच कमजोर वैश्विक रुख के दबाव से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन टूटते हुए दो सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर पर आ गया। बाजार पर इंफोसिस के कमजोर वित्तीय परिणाम का भी असर देखा गया। 
 
दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से सेंसेक्स 0.61 प्रतिशत यानी 182.03 अंक फिसलकर 28 मार्च के बाद के निचले स्तर 29,461.45 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.57 प्रतिशत यानी 52.65 अंक लुढ़ककर 9,200 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 9,150.80 अंक पर बंद हुआ जो इसका 29 मार्च के बाद का निचला स्तर है।
 
बुधवार शाम को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, विनिर्माण क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन से फरवरी में देश का औद्योगिक उत्पादन 1.2 प्रतिशत गिर गया, जो पिछले साल अक्टूबर के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। 
 
आईआईपी में आई इस गिरावट के दबाव में सेंसेक्स 6.56 अंक उतरकर 29,637.12 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 29,660.48 अंक के दिवस के उच्चतम और  29,442.26 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ कारोबार समाप्ति पर गत दिवस की तुलना में 182.03 अंक की गिरावट के साथ 29,461.45 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी की शुरुआत भी 0.95 अंक की गिरावट में 9,202.50 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 9,202.65 अंक और निचला स्तर 9,144.95 अंक रहा। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 52.65 अंक टूटकर 9,150.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 34 कंपनियां लाल निशान में और 17 हरे निशान में बंद हुईं। 
  
बीएसई में कुल 3,048 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,441 के शेयर गिरावट में और 1,459 के बढ़त में रहे, जबकि दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 148 कंपनियों के शेयर स्थिर बंद हुए।
 
दिग्गज कंपनियों की तुलना में मंझोली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर देखा गया। बीएसई का मिडकैप 4.09 अंक यानी 0.03 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.19 प्रतिशत यानी 28.89 अंक की बढ़त में क्रमश: 14,350.96 अंक और 14,881.16 अंक पर रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चुनाव आयोग की चुनौती पर केजरीवाल ने उठाए सवाल