बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (18:10 IST)

सेंसेक्स 213 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 213 अंक चढ़ा - Bse, sensex, nifty
मुंबई। विदेशी निवेशकों के बाजार में पैसा लगाने से बनी सकारात्मक धारणा के बीच आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एलएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार तीन दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे।
       
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.72 प्रतिशत यानी 212.61 अंक चढ़कर 29,788.35 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.61 प्रतिशत यानी 55.55 अंक की तेजी के साथ 9,237 अंक पर बंद हुआ।
   
बाजार में आज शुरू से ही लिवाली का जोर रहा। सेंसेक्स 54.32 अंक की तेजी के साथ 29,630.06 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 29,570.58 अंक के दिवस के निचले स्तर तक फिसलने के बाद पहले घंटे में ही यह 200 अंक से ज्यादा की बढ़त में पहुंच गया। 
 
आईटीसी के साथ बैंकिंग और आईटी कंपनियों के शेयरों के प्रति निवेश धारणा मजबूत रहने से सेंसेक्स लगातार मजबूत बढ़त में रहा। 29,804.51 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 212.61 अंक ऊपर 29,788.35 अंक पर बंद हुआ। 
       
निफ्टी भी 03.10 अंक की तेजी के साथ 9,184 अंक पर खुला। यह कारोबार के दौरान 9,172.85 अंक के दिवस के निचले और 9,242.70 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह 55.55 अंक की बढ़त में 9,237 अंक पर रहा। चौतरफा लिवाली के बीच बीएसई के 20 में से 18 समूह बढ़त में रहे। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। 
       
बीएसई में कुल 3,021 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,724 में बढ़त और 1,153 में गिरावट देखी गई जबकि 144 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। छोटी कंपनियों में निवेशकों ने जमकर निवेश किया। बीएसई का स्मॉलकैप 1.01 प्रतिशत चढ़कर 14,924.87 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप भी 0.39 प्रतिशत की बढ़त में 14,378.72 अंक पर पहुंच गया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सोने-चांदी में मामूली तेजी