गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 मार्च 2017 (17:49 IST)

सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 172 अंक चढ़ा - BSE, Sensex, Nifty
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 172 अंक सुधरकर 29,409.52 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9,100 अंक के स्तर को पार कर गया।
 
अमेरिका में कर सुधारों की संभावना से सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने के बीच बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में लाभ से बाजार में लाभ दर्ज हुआ।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर 29,442.18 अंक को छूने के बाद अंत में 172.37 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त से 29,409.52 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 184.25 अंक टूटा था।
 
निफ्टी भी 55.60 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त से 9,100.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,110.40 अंक के उच्च स्तर तक गया। एशियाई बाजारों में मजबूती तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का प्रवाह बढ़ने से यहां धारणा सकारात्मक हुई। एशियाई बाजारों में भी आज मजबूती का रुख रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूपी में विपक्षी दल के नेता बने रामगोविंद चौधरी