गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 मार्च 2017 (17:26 IST)

3 दिन की गिरावट से उबरा शेयर बाजार

3 दिन की गिरावट से उबरा शेयर बाजार - BSE, Sensex, Nifty
नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच यूटिलिटीज, पावर, एनर्जी और तेल एवं गैस समूहों के शेयरों में लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार तीन दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे।
      
बीएसई का सेंसेक्स 0.56 प्रतिशत यानी 164.48 अंक चढ़कर 29,332.16 अंक पर रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.62 प्रतिशत यानी  55.85 अंक की बढ़त में 9,086.30 अंक पर बंद हुआ।
      
बाजार में आज निवेश धारणा मजबूत रही जिससे सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियां और निफ्टी की 51 में से 40 कंपनियां हरे निशान में रहीं। सेंसेक्स में टाटा मोटर्स ने सर्वाधिक 2.59 प्रतिशत मुनाफा कमाया। गेल और एनटीपीसी में दो प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही जबकि विप्रो और ल्यूपिन के शेयर डेढ़ फीसदी से ज्यादा चढ़े। बीएसई में एफएमसीजी को छोड़कर शेष 19 समूहों के सूचकांक बढ़त में रहे। 
        
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स 33.33 अंक की बढ़त में 29,201.01 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 29,198.08 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह पूरे दिन हरे निशान में रहा। अंतिम घंटे में बाजार में लिवाली और तेज होने से यह एक समय  29,373.79 अंक तक पहुंच गया था। कारोबार की समाप्ति पर गत दिवस के मुकाबले 164.48 अंक ऊपर 29,332.16 अंक पर रहा।
        
निफ्टी 18.30 अंक मजबूत होकर 9,048.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,048.60 अंक के दिवस के निचले तथा 9,086.30 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 55.85 अंक चढ़कर 9,086.30 अंक पर बंद हुआ।
        
बीएसई में कुल 3,003 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,687 हरे निशान में, 1,112 लाल निशान में और 204 स्थिर बंद हुए। बड़ी कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों के प्रति निवेशकों का विश्वास अधिक दिखा। बीएसई का मिडकैप 0.96 फीसदी चढ़कर 13,853.40 अंक  पर और स्मॉलकैप 0.91 फीसदी यानी 14,027.94 अंक पर बंद हुआ।
 
सभी प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी रही। हांगकांग का हैंगसेंग 0.03 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी  0.20 प्रतिशत और जापान का निक्की 0.23 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोप में मिलाजुला रुख रहा। शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.16 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जर्मनी का डैक्स सूचकांक 0.22 प्रतिशत की बढ़त में  रहा।
       
बीएसई में सिर्फ एफएमसीजी समूह की 0.10 प्रतिशत की गिरावट में रहा। अन्य समूहों में तेजी रही। सबसे ज्यादा 1.27 प्रतिशत की बढ़त में यूटिलिटीज समूह रहा। इंडस्ट्रियल्स का सूचकांक 1.23, एनर्जी और तेल एवं गैस दोनों का 1.21, पावर का 1.20, धातु का 1.08 और पूंजीगत वस्तुओं का 1.04 प्रतिशत चढ़ा।
        
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा 2.59 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। गेल के शेयर 2.39 प्रतिशत, एनटीपीसी के 2.27, विप्रो के 1.60, ल्युपिन के 1.58, हीरो मोटोकॉर्प के 1.49, टाटा स्टील के 1.37, इंफोसिस के 1.25, कोल इंडिया के 1.18, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 1.16 और एलएंडटी के 1.06 प्रतिशत चढ़े। 
 
अदानी पोर्ट्स में 0.84, एक्सिस बैंक में 0.74, एचडीएफसी में 0.62, आईसीआईसीआई बैंक में 0.55, ओएनजीसी में 0.52, पावरग्रिड में 0.47, बजाज ऑटो में 0.40, सन फार्मा मे 0.33, भारतीय स्टेट बैंक में 0.32, सिप्ला में 0.25, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.24, डॉ. रेड्डीज लैब में 0.20, एशियन पेंट्स में 0.16 और मारुति सुजुकी में 0.05 प्रतिशत की तेजी रही।
          
नुकसान उठाने वालों में टीसीएस (0.81 प्रतिशत), आईटीसी (0.66 प्रतिशत), भारती एयरटेल (0.35 प्रतिशत) हिंदुस्तान यूनिलिवर (0.32 प्रतिशत) और एचडीएफसी बैंक (0.04 प्रतिशत) शामिल हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ के इस फैसले ने उड़ाई अधिकारियों की नींद