शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (17:41 IST)

सेंसेक्स 104 अंक फिसला

सेंसेक्स 104 अंक फिसला - BSE, Sensex, Nifty
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच दिग्गज तथा बड़ी कंपनियों में कमजोर निवेश धारणा से घरेलू शेयर बाजार चार दिन की बढ़त खोते हुए मंगलवार को 0.37 प्रतिशत लुढ़क गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 104.12 अंक टूटकर 28,335.16 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.75 अंक गिरकर 8,768.30 अंक पर बंद हुआ।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन का विदेशी मुद्रा भंडार घटने की आशंका तथा वैश्विक स्तर पर आर्थिक एवं भू-राजनीतिक अनिश्चितता की चिंता में सभी प्रमुख एशियाई बाजार लाल निशान में बंद हुए। इसका असर घरेलू बाजारों पर भी दिखा। 
 
बीएसई के 20 में से 15 समूह गिरावट में रहे। सबसे ज्यादा दबाव धातु एवं ऊर्जा समूहों की कंपनियों पर रहा। सेंसेक्स की भी 30 में से 20 कंपनियां लाल निशान में बंद हुईं। सर्वाधिक साढ़े तीन फीसदी की गिरावट टाटा मोटर्स में रही। अन्य दो सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली कंपनियां ऊर्जा क्षेत्र की कोल इंडिया और ओएनजीसी रहीं। 
     
गत चार कारोबारी दिवस की तेजी के क्रम को जारी रखते हुए सेंसेक्स 3.95 अंक की बढ़त में 28,443.23 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 28,483 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई। दिग्गज तथा बड़ी कंपनियों पर ज्यादा दबाव रहा। कारोबार की समाप्ति से पहले 28,239.12 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 0.37 प्रतिशत यानी 104.12 अंक नीचे 28,335.16 अंक पर बंद हुआ। 
     
बीएसई में कुल 3,006 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,561 में गिरावट तथा 1,324 में तेजी रही। वहीं 121 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। निफ्टी भी 4.65 अंक चढ़कर 8,805.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का ऊंचा स्तर 8,809.30 अंक तथा निचला स्तर 8,741.05 अंक रहा। 
 
अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.37 प्रतिशत यानी 32.75 अंक लुढ़ककर 8,768.30 अंक पर रहा। मझौली तथा छोटी कंपनियों पर अपेक्षाकृत कम दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.18 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.09 प्रतिशत फिसलकर क्रमश: 13,406.98 अंक तथा 13,528.05 अंक पर रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विस्थापित जीवन में कश्मीरी पंडित अभी सहेजे हुए हैं शिवरात्रि की परंपराएं