शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (17:31 IST)

बिकवाली से फिसले शेयर बाजार

बिकवाली से फिसले शेयर बाजार - BSE, Sensex, Nifty
मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच टाटा संस की लगभग सभी कंपनियों के साथ ही अधिकांश समूहों में हुई बिकवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लुढ़क गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 87.66 अंक अर्थात् 0.31 फीसदी गिरकर 28,091.42 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 17.65 अंक यानी 0.20 प्रतिशत उतरकर 8,691.30 अंक पर रहा।
 
सेंसेक्स में शामिल टाटा समूह की तीनों कंपनियों समेत 17 में गिरावट रहीं। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा स्टील, गेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर्स के शेयर दो प्रतिशत से अधिक गिर गए। मंझोली कंपनियों में भी गिरावट का रुख रहा। बीएसई का मिडकैप 0.30 फीसदी गिर गया। हालांकि स्मॉलकैप मामूली 0.13 प्रतिशत तेजी में रहा।
 
वैश्विक बाजारों में आज मिश्रित रुख रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.29 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.12 प्रतिशत की तेजी में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग 0.17 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.52 फीसदी गिरावट में रहे। 
 
यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.36 प्रतिशत हरे निशान में रहा। सेंसेक्स में कुल 3,025 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,466 कंपनियों के शेयर गिरकर तथा 1,344 के शेयर चढ़कर बंद हुए। 235 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीमा पर 'नापाक' हरकतें जारी, 14 से ज्यादा जख्‍मी