गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. bse
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 25 नवंबर 2016 (17:36 IST)

शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 456 अंक और निफ्टी 148 अंक ऊपर

शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 456 अंक और निफ्टी 148 अंक ऊपर - bse
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों एवं दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम पड़ने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट से उबरते हुए तूफानी तेजी से बढते हुए सेंसेक्स 26,300 अंक के और निफ्टी 8100 अंक के पार पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.76 प्रतिशत अर्थात 456.17 अंक की  बढत लेकर 26,316.34 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.87 फीसदी अर्थात  148.80 अंक चढकर 8,114.30 अंक पर रहा। 
 
बड़ी कंपनियों के साथ ही मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा है जिससे  बीएसई का मिडकैप 1.30 फीसदी बढकर 12,183.02 अंक पर तथा स्मॉलकैप 2.0 प्रतिशत  उठकर 12,027.70 अंक पर रहा।
 
बीएसई में कुल 1,974 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 20,365 बढ़त में और 594  गिरावट में रहे जबकि 164 में कोई बदलाव नहीं हुआ। आईटी, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी,  प्राइवेट बैंक, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पॉवर और ऑइल एंड गैस शेयरों में अच्छी  खरीदारी देखने को मिली है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
#WebViral नोटबंदी से परेशान जोड़े ने निपटाई 500 रुपए में शादी