शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 मई 2015 (18:53 IST)

सेंसेक्स एक माह के उच्च स्तर पर

सेंसेक्स एक माह के उच्च स्तर पर - Bombay Stock Exchange
मुंबई। ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों और कंपनियों के अनुमान से बेहतर तिमाही नतीजों के बीच निवेशकों की चौतरफा लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 148 अंक की बढ़त के साथ एक माह के उच्च स्तर 27,957.50 अंक पर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स उंचा खुला और दोपहर के सत्र में इसने 28,000 का स्तर हासिल कर लिया। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 28,071.16 अंक पर गया। 
 
हालांकि, बैंकिंग शेयरों में मुनाफा वसूली से यह शुरुआती तेज बढ़त कायम नहीं रख सका और 148.15 अंक ऊपर 27,957.50 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.95 अंक की बढ़त के साथ 8,485.95 अंक पर बंद हुआ।
 
इस बीच, एसबीआई के अनुमान से बेहतर तिमाही नतीजों से इसका शेयर पांच प्रतिशत से अधिक उछल गया। हालांकि, उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली से यह 2.38 प्रतिशत नीचे 282.45 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 17 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ, जबकि 12 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर बंद हुए। आईसीआईसीआई बैंक 313.40 रुपए पर स्थिर रहा। (भाषा)