शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock exchange
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 (17:58 IST)

सेंसेक्स में भारी गिरावट, निफ्टी भी टूटा

सेंसेक्स में भारी गिरावट, निफ्टी भी टूटा - Bombay Stock exchange
मुंबई। मुनाफा वसूली के सिलसिले के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 498.82  अंक टूट गया। यह इस साल एक दिन में सेंसेक्स में दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। मुख्य रूप से  बैंकिंग, फॉर्मा व वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफा वसूली देखने को मिली। रुपए में कमजोरी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। रुपया टूटकर 62 प्रति डॉलर के निचले स्तर  तक चला गया।
 
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में एक समय  अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 29,844.16 अंक तक चला गया, हालांकि रिकॉर्ड उच्च स्तर पर  विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों व घरेलू कोषों की मुनाफा वसूली से एक समय यह दिन के निचले स्तर  29,070.48 अंक तक आ गया।
 
सेंसेक्स अंत में 498.82 अंक या 1.68 प्रतिशत के नुकसान से 29,182.95 अंक पर बंद  हुआ। इससे पिछले दस सत्रों में सेंसेक्स 2,346 अंक या आठ प्रतिशत चढ़ा था।
 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 143.45 अंक या 1.60 प्रतिशत के नुकसान से  8,808.90 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान इसने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर  8,996.60 अंक भी छुआ। पिछले दस सत्रों में निफ्टी 675 अंक या 8.15 प्रतिशत चढ़ा था।
 
शेयर ब्रोकरों ने कहा कि बाजार में शुक्रवार की गिरावट काफी हद तक ‘तकनीकी सुधार’ है, क्योंकि  यह अत्यधिक खरीद की स्थिति में पहुंच गया है। सरकार द्वारा कोल इंडिया के विनिवेश के लिए  न्यूनतम मूल्य 5 प्रतिशत रियायत पर तय करने से कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.81 प्रतिशत टूट  गया। 
 
सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक में सबसे अधिक 5.13 प्रतिशत की गिरावट आई।  आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4.95 प्रतिशत व एचडीएफसी लि. 3.35 प्रतिशत टूटा। (भाषा)