सोमदेव चैलेंजर टेनिस से बाहर
भारत के सोमदेव देववर्मन और दक्षिण अफ्रीका के उनके जोड़ीदार इजाक वान डेर मर्व अमेरिका के शैम्पेन में चल रहे चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।सोमदेव और मर्व की जोड़ी को 50000 डॉलर इनामी हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट में राजीव राम और बाबी रेनाल्ड्स की शीर्ष वरीय जोड़ी के हाथों शिकस्त झेलना पड़ी।अमेरिकी जोड़ी ने पहला सेट हारने के बाद 2-6, 6-1, 10-3 से जीत दर्ज की।