टिकट दोबारा बेचने वाले गिरफ्तार
पुलिस ने दो व्यक्तियों को ओलिंपिक के 500 टिकटों को दोबारा बेचने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए 131000 डॉलर का जुर्माना ठोंक दिया है।सरकारी मीडिया के अनुसार हि यांगशेंग और फू शुइगू को क्रमशः 30 और 18 महीने की सजा सुनाई गई है।हि ने दो कंपनियों से ओलिंपिक के प्रवेश टिकट 50 से 60 प्रतिशत अधिक कीमत पर खरीदने पर रजामंदी जताई थी। उसने 527 टिकट इंटरनेट के जरिये बुक कराए। इसके लिये उसने फू की फर्म और दूसरे जरियों से अवैध तरीके से निजी जानकारियाँ जुटाई थीं। दोनों को मई में गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने चेताया है कि ओलिंपिक के टिकट महँगे दामों पर बेचने की कोशिश करते पाए जाने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी।