• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

जोकोविच और देविदेन्को जीते

जोकोविच
सर्बिया के नोवाक जोकोविच और रूस के निकोलाई देविदेन्को मास्टर्स कप टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती दिन सोमवार को यहाँ अपने मैच जीतने में कामयाब रहे।

दूसरी वरीयताप्राप्त जोकोविच ने सातवीं वरीयता वाले अर्जेन्टीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 7-5 और 6-3 से हराया। चौथी वरीयताप्राप्त देविदेन्को ने छठी वरीयता वाले फ्रांस के जो विलफ्रेड सोंगा को 6-7, 6-4 और 7-6 से शिकस्त दी।

चोटी के खिलाड़ राफेल नडाल की गैरमौजूदगी में रोजर फेडरर को इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गई है। वे इस टूर्नामेंट का खिताब पाँचवीं और लगातार तीसरी बार जीतने की मुहिम में हैं।