आनंद ने क्रामनिक से ड्रॉ खेला
विश्वनाथन आनंद को रूस के ब्लादिमिर क्रामनिक के खिलाफ विश्व शतरंज चैम्पियनशिप के तनावपूर्ण दूसरे गेम में बढ़त बनाने के बावजूद ड्रॉ पर संतोष करना पड़ा।यह मुकाबला 32 चालों तक चला। क्रामनिक ने निम्जो इंडियन डिफेंस अपनाया। आनंद ने साहसिक शुरुआत की, लेकिन बीच में लय बरकरार नहीं रख सके।दोनों धुरंधरों ने अपने तकनीकी कौशल की बानगी पेश की। कभी आनंद का पलड़ा भारी रहा तो कभी क्रामनिक का लेकिन कोई भी अपने पक्ष में नतीजा नहीं ले जा सका।