• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

विजेंदर को तीन स्वर्ण की उम्मीद

विजेंदरसिंह
बीजिंग ओलि‍म्‍पिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदरसिंह को लगता है कि शिव छत्रपति खेल परिसर में होने वाले राष्ट्रमंडल युवा खेलों में भारतीय मुक्केबाजों से दो से तीन स्वर्ण पदक की उम्मीद है।

इन खेलों के उद्‍घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले इस मुक्केबाज ने कहा कि हमारे पास सुनील कुमार (51 किग्रा) जैसे कुछ पदक उम्मीदवार है। सुनील ने विश्व कैडेट स्वर्ण और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक हासिल किया था।

उन्होंने कहा कि सुनील भिवानी से है। निश्चित रूप से मेरे चचेरे भाई बलविंदर से भी उम्मीद है। आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के मुक्केबाज सतेंदर और टी नानाओसिंह की भी अच्छी संभावना है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हमें दो से तीन स्वर्ण समेत पाँच से छह पदक मिलेंगे।