विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को त्वचा संक्रमण के कारण आज पाकिस्तान की ट्वेंटी-20 विश्व चैम्पियनशिप टीम से बार कर दिया गया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि विश्व कप की तकनीकी समिति को एक आग्रह भेज दिया गया कि उन्हें इस तेज गेंदबाज की जगह किसी अन्य को शामिल करने की अनुमति दी जाय।
प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड के चिकित्सकीय पैनल ने आज शोएब अख्तर की जाँच की, जिसमें पाया गया कि उन्हें त्वचा रोग है और उपचार के बावजूद उन्हें इससे उबरने के लिए कम से कम 10 दिन की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सर्जन डॉ. जावेद गार्डेजी और त्वचा विशेषज्ञ डॉ. एजाज हुसैन और पीसीबी खेल चिकित्सक डॉ. रियाज अहमद इस चिकित्सकीय पैनल में शामिल थे। इस पैनल ने जून के पहले हफ्ते में शोएब की फिर चिकित्सकीय जांच की सिफारिश की है।
तेज गेंदबाज राव इफ्तिखार और ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज में से कोई शोएब की जगह ले सकता है।