• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. तेंडुलकर सर्वकालिक महान बल्लेबाज-हैडली
Written By भाषा

तेंडुलकर सर्वकालिक महान बल्लेबाज-हैडली

न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडर रिचर्ड हैडली ने कहा कि सचिन तेंडुलकर का औसत भले ही डॉन ब्रैडमैन की तरह नहीं हो, लेकिन क्रिकेट के सभी प्रारूपों में ढलने की उनकी क्षमता उन्हें सर्वकालिक महान बल्लेबाज बनाती है।

तेंडुलकर से प्रभावित हैडली ने कहा कि उन्हें इसमें कोई शक नहीं है कि यह भारतीय बल्लेबाज इस खेल का सर्वकालिक महान बल्लेबाज है।

उन्होंने कहा कि मैं 1990 में भारत के यहाँ के दौरे पर सचिन के खिलाफ खेला था, जब उन्होंने नेपियर के मैकलीन पार्क में 80 या 90 रन बनाए थे। आप उस समय देख सकते थे कि बतौर युवा वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे।

सर्वकालिक महान ऑलराउंडरों में से एक हैडली ने कहा कि हम उस समय नहीं जान सके थे, क्योंकि आप भविष्य के 20 वर्षों का अंदाजा नहीं लगा सकते कि कोई खिलाड़ी क्रिकेट के इतिहास में क्या करेगा।

हैडली ने कहा कि आँकड़े उनके भारतीय और विश्व क्रिकेट में योगदान का स्तर बताते हैं। वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।